हिन्द फौज आर्मी डेमो भर्ती का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में हुआ
देवास। हिन्द फौज आर्मी डेमो भर्ती का आयोजन 1 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सफतापूर्वक संपन्न हुआ। सचिव अनिल श्रीवास्तव, खेल अधिकारी रीना चौहान, युसुफ सर की देखरेख व हिन्द फौज के सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी, हिंद फ़ौज के सैनिकों में पुरूष वर्ग व महिला सेना की दीपिका बोरिवाल, अर्पित जैन, अनुराधा, रुचिका और आर्मी के डेमो भर्ती सफल आयोजन में मोर्चा संभाला। डेमो भर्ती में पूरी आर्मी भर्ती जैसी प्रक्रिया एंजैसे, डाक्यूमेंट्स चैकिंग और फिजिकल टेस्ट आदि कई तरह के टेस्ट समिल्लित थे। आर्मी के रिटायर जवानों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। पंकज जायसवाल और जवानों की देख रेख में पुरा फिजिक़ल लिया गया। हिन्द फौज के सैनिकों ने एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।