गाजा पट्टी का दर्द, जख्मों पर मलहम की जगह नमक मिर्ची मत लगाओ, मनोज राजानी की शानदार एंट्री, कोई आश्वासन दे रहा है तो कोई रील बना रहा है, मुख्यमंत्री जी आए और चले गए, पानी बचाने में भी देवास का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका, मैरिज गार्डन के खिलाफ जनता और जनप्रतिनिधि,
भगत….. बाबा प्रणाम l
बाबा….. बेटा प्रणाम कहां से आ रहे हो l
भगत…. बाबा गाजा पट्टी से आ रहा हूं l पट्टी वालों का दर्द बड़ा बेदर्द है कोई मलहम पट्टी हो तो बताओl
बाबा…. समझ गया बेटा महात्मा गांधी रोड अतिक्रमण हटाओ मुहिम मैं कहीं जगह तो अति हो गई है l और कहीं पर रिश्ते निभाए जा रहे हैं दर्द तब बढ़ जाता है जब भेदभाव होने लगेl जनप्रतिनिधि का ड्रीम प्रोजेक्ट अभी तो सपने में भी दर्द दे रहा हैl इस पट्टी के निवासियों को इतनी तकलीफ दो कर्फ्यू और कोरोना आपदा में भी नहीं आयी l यहां पर मूलभूत सुविधा बिजली पानी का भी संकट पैदा हो गया शहर के मुख्य मार्ग से बिजली रूठ कर चली गई तो पानी के भी लाले पड़ गए और फिर यह क्षेत्र पूर्ण रूप से व्यापारियों का है अभी लगन सराय का सीजन चल रहा है शादी ब्याव की थोक खरीदारी के ग्राहक हाथ से निकल जाने का भी दुख l मतलब अचानक महात्मा गांधी रोड वालों पर चारों तरफ से मुसीबत में घेर लिया है l फिर कई लोग तो दर्द पर मलहम की जगह नमक मिर्च लग रहे हैं l
भगत…. एक अच्छा अभियान अव्यवस्था के कारण समस्या बन गया l
बाबा… सही बात है बेटा एमजी रोड पर बुलडोजर आज नहीं तो आगे पीछे चलना ही था अधिकांश व्यापारी स्वयं तैयार थेl अतिक्रमण हटेगा तो पार्किंग की और ट्रैफिक की समस्या हल हो जाएगीl आम जनता फिर से एमजी रोड पर खरीदारी के लिए निकलेगी और व्यापार भी बढ़ेगा यही सोच जनप्रतिनिधि की भी रही है कि हमारा महात्मा गांधी रोड सुंदर स्वच्छ दिखेगा तो शहर की शान बढ़ेगी और व्यापार भी l परंतु बिना व्यापारी जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी को विश्वास में लिए सीधा हथोड़ा चलाने के कारण अचानक शहर में विरोध प्रतिरोध का सामना नगर निगम को करना पड़ रहा है l फिर करोड़ों रुपए का नुकसान अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर ने किया है क्या यह हमारी राष्ट्रीय संपत्ति नहीं है जब अतिक्रमण होता है तब नगर निगम कहां रहती है और फिर तोड़ने के पैसे अलग से लेंगे और सामने वाले का दिल अलग दुखेगा और हमारे राष्ट्रीय संपत्ति का भी भारी नुकसानl
भगत… व्यापारी को पहले फूल भी दिए थे और कई बार समझाएं भी दी थी परंतु नहीं मान रहे थे इसलिए शायद सीधा बुलडोजर चला दियाl
बाबा…. यह बात भी सही है की नगर निगम ने कई बार नोटिस दिए और दो-तीन साल से लगातार समझ रही लेकिन यह सभी व्यापारी के लिए लागू नहीं होता है कुछ व्यापारी है जो नहीं मानते थे वहां सीधा हथौड़ा चलाना था सभी व्यापारी दोस्ती थोड़ी है फिर अब ओखली में सर दे ही दिया है तो मुसल से क्या डर l अब इसको सुधार के लिए जल्दी से जल्दी मलवा हटाना और विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगातार विद्युत पर्दाय जारी रखना चाहिए जल विभाग और अन्य विभाग भी सारा ध्यान यहां पर लगाकर क्षेत्र की जनता का दर्द थोड़ा तो कम कर सकते हैंl
भगत… मनोज राजानी की एंट्री अच्छी रहीl
बाबा….. वैसे तो प्रारंभ में ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम ने विरोध कर अपना कर्तव्य पूरा कर दिया था फिर मनोज राजा जी ने जब एंट्री मारी जब जनता अचानक दर्द से कराह उठी और मलहम पट्टी लगाने मनोज राजानी आ गए जो कुछ समय से पर्दे से बिल्कुल बाहर हो गए थे अचानक अच्छे मौके पर चौका माराl
भगत….. भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेता तो अपनी पार्टी की परिषद के कारण चुप है l
बाबा….. देवास में नगर निगम भारतीय जनता पार्टी की होने के कारण वह चाह कर भी कुछ नहीं बोल पाए नहीं तो पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष शरद पाचुनकर,राजेश यादव, सत्ता पक्ष नेता मनीष सेन और पूर्व जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल, दिलीप बांगर और संघ के नेता अगर मैदान में आ जाते तो नहीं मुसीबत आ जाती लेकिन सत्ता अपनी होने के कारण मजबूरी मैं चाह कर भी बस सहयोग के लिए चुप बैठे हैं l सत्ता में से अभी तक केवल रवि जैन सभापति खुले रूप से इनके बीच गए हैं वह भी अपना काम कर कर आ गए समझ तो गये आप लोगl बस अच्छा यह रहा कि जनता के कि जनता के आए तो सहीl
भगत…. कमिश्नर दलीप सिंह और पूरी नगर निगम की टीम मैदान में डटी है l बाबा….. दुख के बाद सूख आता है तो उसका आनंद ही कुछ और है ऐसा ही महात्मा गांधी मार्ग वासियों ने कष्ट तो बहुत उठा लिया है अब यदि इस मार्ग का योजना के हिसाब से ईमानदारी से कायाकल्प होता है तो सारी वसूली हो जाएगीl यह कमिश्नर दलीप सिंह की ही दबंगता है कि इतना बड़ा मिशन हाथ में ले लिया जिसमें आरंभ में बुरामदी मिलना है लेकिन अंत अच्छा है और रिस्क भी हैl पूर्व कलेक्टर गौरी सिंह के बाद अब वर्षों तक दलीप सिंह का भी नाम एमजी रोड से जुड़ गया हैl ऐसा नहीं कि हम व्यापारी जनता को ही तकलीफ हुई होl नगर निगम के कर्मचारियों का भी कम बलिदान नहीं हैl कई कर्मचारी जख्मी हो रहे हैं और यह अभियान बंद ना हो या इस पर असर न पड़े इसके लिए उन्होंने यह छुपाया है जनता से ज्यादा कर्मचारी जख्मी घायल हुए हैं लेकिन जिस तरह प्रशासन कई बार आपदा की स्थिति में आंकड़े छुपाता है इस तरह यह सब छुपा लिया खैर हमें सब पता है परंतु अच्छे के लिए थोड़ा झूठ भी चलता है ठीक है अब जो हो गया सो हो गया लेकिन अब देवास की जनता को बिजली पानी सड़क की समस्या से राहत के बाद पार्किंग और रोड का सुंदरीकरण भी जल्दी हो जाना चाहिएl
भगत….. किसी का घर टूट रहा है किसी की रील बन रही है तो कोई एमजी रोड देखना घर से निकला है l बाबा….. मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है और झगड़ना वालों से ज्यादा समझने वाला l
लेकिन आज के लोगों की समझ को कोई नहीं समझ सकता दुर्घटना के बाद बचाने से ज्यादा वीडियो बनाने वाले होते हैंl तो फिर यह तो गाजा पट्टी पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है तो लोग भी शाम को देखने आ रहे हैं परंतु देखने वाले यह समझ ले कि यह किसी का घर टूटा है और उससे खास बात यह है कि कहीं आपको और परिवार को ऊपर से ईंट पत्थर मलवा ना लग जाए l जिसके लिए पुलिस बार-बार लोगों को रोक रही है रोक रही है लेकिन यहां भी नेतागिरी और अपनी जान जोखिम में रखकर लोगों का तमाशा देख रहे हैं l
भगत… शहर का आधा पुलिस बल तो यहीं पर लग गया l
बाबा…. हां बेटा पुलिस तो हर जगह अपनी भूमिका निभाती है चोरी रोकना है और अपराध रोक नहीं उसका काम नहीं है नेताजी के आगमन से लेकर विदाई तक और धार्मिक सभा यातायात व्यवस्था परीक्षा के बाद आपसी वाद विवाद और फिर बुलडोजर भी बिना पुलिस के तो आगे बढ़ ही नहीं सकता क्योंकि बुलडोजर से बड़े बुलडोजर हर जगह हैl इस मार्ग पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले ही शहर के पांचो थाने के टी आई और सी एस पी को जवाबदारी दे दी है l
भगत….. कई मुद्दे इसके कारण अभी तो भुला दिए l
बाबा… समझ गया शहर के कहीं प्रमुख मुद्दे इस अभियान के कारण अभी तो ठंडे पड़ गए हैं या समझ लो भूल गए हैं लेकिन आने वाले समय में फिर उठ जाए तो कोई भरोसा नहीं l फिर हम भी क्यों याद दिलाए हो जाने दो नगर निगम का यह ड्रीम प्रोजेक्ट पूराl
भगत…. स्वच्छता के बाद जल संग्रहण में देवास का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ l
बाबा….. स्वच्छता मिशन का तो सभी को पता है लेकिन जल संग्रहण मिशन में वाकई में ईमानदारी से काम हुआ हैl और कलेक्टर ऋतुराज सिंह,सी ओ ज्योति शर्मा और पूरी टीम की मेहनत सफल हुई हैl बूंद बूंद से घड़ा भर आता है तो फिर यह मेहनत तो बहुत ही वर्षों से चल रही है और आने वाले समय में इस क्षेत्र में हमारा देवास नंबर वन तो आएगा ही और जो मुख्य रूप से जिले में जल समस्या है वह भी दूर हो जाएगी एक अच्छा प्रयास जिले को राष्ट्रीय स्तर पर ले गया अब जिला प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अन्य क्षेत्र में भी इसी शैली में मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें तो हमारा जिला और भी उपलब्धि पा सकता है l सबसे खास से व्यवस्था में सुधार और शासन की योजना का आमजन को खासकर उस वर्ग को जिस तक अभी भी लाभ नहीं पहुंच रहा है थोड़ा सा इसको गंभीरता से ले जिला कलेक्टर और सी ओl
भगत….. मुख्यमंत्री जी आए और चले गए कुछ हाथ नहीं लगा l
बाबा…. हमारे पड़ोसी शहर के और देवास के अधिकांश लोगों से परिचित मुख्यमंत्री मोहन यादव के बनने के बाद देवास में विकास की बहुत उम्मीद है कुछ लोगों का विकास तो हो गया लेकिन शहर का अभी वही हाल है इस बार जिले में चारों विधानसभा में होने के बाद हमारे शहर में आए थे तो लगा था कि कुछ देखकर जाएंगे लेकिन कुछ खास नहीं खैर उम्मीद तो अभी भी है सिहस्थ के बहाने ही सही कुछ तो विकास होगा ही l
भगत…. मुख्यमंत्री के आगमन से विधायक तक बहुत तैयारी करनी पड़ती है और खर्च भी बहुत ज्यादा हो जाता हैl
बाबा…. यही हमारे देश की विडंबना है कि यहां एक नेता के पीछे 50 गाड़ी पेट्रोल फुकती और मुख्यमंत्री की सभा में ही ड्रोन से लेकर अन्य व्यवस्था तक इतना खर्चा हो जाता है कि एक दो वार्ड चकाचक हो जाए अगर शालीनता से सरलता से मुख्यमंत्री का यहां है और चले जाए और अभी तो एक और नई परंपरा चल गई है कि अब मुख्यमंत्री सारे कार्यक्रम शासकीय रखते हैं ताकि उसकी व्यवस्था जिला प्रशासन कलेक्टर से लेकर सारे अधिकारी करें l
भगत….. बाबा यह तो समझने वाली और भाजपा संगठन को भी समझना चाहिए l
बाबा….. पहले मुख्यमंत्री या प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता मंत्री शहर या गांव में आते थे l तो उसको सफल बनाने के लिए व्यवस्था विधायक या उस क्षेत्र के विधानसभा के दावेदार को दी जाती थी l विधायक इसके लिए पूरी मेहनत के साथ जुट जाते थे कहां से कितने कार्यकर्ता महिला और पुरुष लाना है और सीधा लोगों से संपर्क भी होता था भीड़ भी आती थी जो जनता होती थीl
अभी तो आधी से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या संबंधित विभाग के कर्मचारी और फिर बाकी तो मजबूरी का नाम है ही शासकीय अधिकारी और व्यापारी फिर कुछ नेता इस तरह अब प्रशासन भीड़ जुटाने के साथ सफल बनाने के लिए अपना सारा काम का छोड़कर यहीं पर दो-तीन दिन बिगाड़ देता है l जबकि प्रशासन को केवल सुरक्षा व्यवस्था ताकि सीमित रखना चाहिए अपनी पार्टी के विधायक और पदाधिकारी को यह कार्य देना चाहिए ताकि जनता से ज्यादा जुड़े और कार्यकर्ता अपने ज्यादा से ज्यादा बड़े अब धीरे-धीरे यह सब प्रशासनिक अधिकारी के हाथ में चल गया हैl इस व्यवस्था से दोनों को नुकसान हो रहा है संगठन को भी और सत्ता को भी फिर प्रशासन का तो सारा कार्य प्रभावित हो ही जाता हैl
भगत…… मैरिज गार्डन वाले के खिलाफ भी जनता खुलकर सामने आई है l बाबा…. शादी विवाह का पहले घर और धर्मशाला या धार्मिक स्थल पर हमारी संस्कृति परंपरा के अनुसार होते थे lलेकिन अब चमक दमक दिखावा और फूहड़ता भी ज्यादा हो गई है l ठीक है हर माता-पिता का सबसे बड़ा सपना और जिंदगी का सच है कि वह अपने पुत्र पुत्री की शादी में सबसे ज्यादा खुश और सब कुछ खर्च करने के लिए तैयार रहता है लेकिन किसी दूसरे को परेशानी हो और व्यर्थ का खर्च आने वाले समय में उसके और परिवार वालों के लिए भी भारी पड़ता हैl फिर अभी बात मैरिज गार्डन की कर रहे हैं तो देवास के कई मैरिज गार्डन पूर्ण रूप से संपत्ति कर और अन्य नियमों का पालन तो कर ही नहीं रहे हैं साथ में सड़क जाम लग कर देते हैं यहां उनके लिए पार्किंग तक की व्यवस्था नहीं है ऐसे ही उज्जैन रोड की एक मैरिज गार्डन वाले ने अति कर दी तो जनता और जनप्रतिनिधि मैदान में आ गए एक बार जिला प्रशासन को यहां पर सख्ती से कार्रवाई करना चाहिए नहीं तो जनता तो परेशान होती ही रहेगी l
भगत….. तो चले बाबा गाजा पट्टी में चलकर देखते हैं क्या हो रहा हैl बाबा…. ठीक है बेटा बहुत जल्द मिलते हैं और भी गम है देवास में गाजा पट्टी के अलावा l .
