‘’देवास जॉब पोर्टल’’ से जिले के 38 युवाओं का जॉब के लिए हुआ चयन ————- देवास जॉब पोर्टल पर वर्तमान में 1200 से अधिक पद रिक्त युवा नौकरी के लिए विशेष रूप से ध्यान दें
Concept of Welcome to the new job. Young business woman holding a box with her things. Time for a new job. Flat design, vector illustration.
‘’देवास जॉब पोर्टल’’ से जिले के 38 युवाओं का जॉब के लिए हुआ चयन ————- देवास जॉब पोर्टल पर वर्तमान में 1200 से अधिक पद रिक्त युवा नौकरी के लिए विशेष रूप से ध्यान दें ————— देवास, जिले के युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार नवाचार करते हुए “देवास जॉब पोर्टल” बनाया है। पोर्टल के माध्यम से देवास जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। देवास जॉब पोर्टल पर वर्तमान में 1200 से अधिक रिक्त पद है। जिले के युवा अपनी अर्हता अनुसार आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। जिसके अन्तर्गत जिले के युवाओं को देवास जॉब पोर्टल पर पंजीयन कर निजी संस्थाओं में नौकरी के लिए रिज्यूम अपलोड करना होगा। अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा कम्पनी एसआईएस द्वारा ब्लाक स्तर पर 10 से 17 नवम्बर तक मेले का आयोजन कर कुल 38 आवेदकों का देवास जॉब पोर्टल के माध्यम से सिक्योरिटी सुपरवायजर एवं सिक्योरिटी गार्ड के पद पर चयन किया गया। “देवास जॉब पोर्टल” पर रजिस्ट्रेशन के लिए जिले के युवा https://checkout.yrcart.com/job_portal/ पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं। “देवास जॉब पोर्टल” के यूआरएल पर क्लिक करने के पश्चात पोर्टल खुल जाएगा, जिसमें जो भी स्टेप्स आएगी, उसमें चाही गई जानकारियों को भरना होगा। जानकारी भरने के पश्चात केंडिडेट का रिज्यूम पोर्टल पर स्वत: ही तैयार हो जाएगा, जो कि विभिन्न कंपनियों को दिखेगा। कंपनियां अपनी जरूरत और युवाओं की योग्यताओं के अनुसार आवेदक से मेल या मोबाइल के माध्यम से संपर्क करेगी। जिले के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सुविधा होगी। योग्यता अनुरूप नौकरियां ‘’देवास जॉब पोर्टल’’ में नौकरियों के ऑप्शन में जाने पर स्क्रीन पर जॉब संबंधी जानकारी देखेगी जिसमें प्रमुख रूप से अनुभव के अनुसार नौकरियां, नौकरियां नौकरी की प्रकार के अनुसार, नौकरियां काम के अनुसार, पैशेवर स्तर से नौकरियां, डिग्री स्तर के अनुसार नौकरियां, लिंग के अनुसार नौकरियां, उद्योग के अनुसार, नौकरियां कौशल के अनुसार, क्षेत्रों के अनुसार नौकरियां, कंपनी के अनुसार नौकरियां मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें पोर्टल के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय देवास में संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही ई-मेल एड्रेस dewasjobportal@gmail.com पर मेल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल नंबर +918982328933 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा व्हाट्सअप नंबर +918982328984 के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
