प्रॉपर्टी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर राज्य स्तर के गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार 5 फरार, जस्ट डायल के जरिए करते थे प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के मोबाइल नंबर सर्च, क्राइम स्टोरी की तरह नाम और करैक्टर बदलकर करते थे पहचान, पुलिस के सामने रह गई सारी चालाकियां धरी की धरी
कानून के हाथ लंबे होते हैं अपराधी चाहे कितना ही चालाक हो पुलिस से नहीं बच सकता ऐसे ही ठग गिरोह को औद्योगिक पुलिस ने गिरफ्तार कर कितने ही लोगों को ठगी से बचा लिया हैl
देश में जस्ट डायल के जरिये अन्य राज्यों के प्रापर्टी ब्रोकर्स के मोबाईल नम्बर सर्च कर उत्तराखण्ड स्थित जमीन का सौदा कराने के नाम पर, प्रापर्टी ब्रोकर्स से करोड़ों कि धनराशि ठगने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के पाँच शातिर आरोपीयों को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने 1000 कि.मी. दूर गिरफ्तार कर29,50,000/- रुपये जप्त किये।* *आरोपी जस्ट डायल साईट के माध्यम से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तप्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोगों को बाजार भाव से बहुत सस्ते दामों पर जमीन बेचने का लालच देकर करते थे ठगी।* • *क्राईम स्टोरी कि तरह नाम और कैरेक्टर बदलकर पर पीड़ितो से फोन पर करते थे पहचान*। •रुड़की और हरिद्वार के आसपास ऐसे 1 दर्जन के करीब गिरोह सक्रिय है। • गिरोह के सदस्य नाम बदलकर अपनी फर्जी आईडेंटिटी दिखाकर लोगों को अपना निशाना बनाते थे। • पीड़ित प्रोपर्टी ब्रोकरों से टोकन राशि प्राप्त कर एग्रीमेंट करते थे तथा टालमटोल कर एग्रीमेंट का समय निकाल देते थे। • गिरोह की रही किस्मत खराब, पीड़ित तेजकरण से 47,45,000/- रुपये ठगने के बाद उसी के मुहबोले भांजे शुभम को भी जाल मे फसाने का प्रयास किया। • शुभम द्वारा लालच मे आकर जब उत्तराखण्ड की डील जानकारी तेजकरण को दी तब तेजकरण के होश उड़ गये कि उन्हीं व्यक्तियों द्वारा उसी जमीन का सौदा शुभम से करने की कोशिश की जा रही थी। • गिरोह के पाँच सदस्यों को औद्योगिक क्षेत्र देवास पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड जाकर होटल मे उस समय गिरफ्तार किया गया जिस समय गिरोह शुभम से होटल के एक रुम मे मिटींग कर रहा था। • गिरोह के सदस्यों के उपर उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान मे भी इसी प्रकार के अपराध दर्ज हुए हैं। • मास्टरमाईंड इकबाल खान और उसके साथियों की तलाश जारी है। • फरियादी ने समझदारी दिखाते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर अपनी समस्या बताई थी। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा संगठित अपराधियों के इस गिरोह को पकड़ने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को तत्काल दबिश दल भेजने हेतु निर्देशित किया गया था। • पिछले 15 दिन मे देवास पुलिस ने मुम्बई, हरिद्वार और रुड़की मे दो बार दबिश देकर सफलता प्राप्त कि जिसके बाद इस प्रकार के अन्य गिरोहों मे भय व्याप्त हो गया है। संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 29.09.2025 को आवेदक तेजकरण पिता हिन्दुसिंह परमार उम्र 47 साल निवासी ग्राम बालोदा जिला देवास हाल म.नं. 14, अक्षतनगर, बावड़िया देवास ने एक आवेदन प्रस्तुत किया जिनमे उनके द्वारा बताया गया कि मै प्रापर्टी का काम करता हूँ मेरे पास जस्ट डायल की साईट के माध्यम से शुभम तिवारी का काल आया जिसने मुझे कहा कि रुढकी मे बहुत बढ़िया एवं सस्ती जमीन है जमीन मालिक आपके क्षेत्र का ही रहने वाला है। फिर शुभम तिवारी से लगातार हमारी बात होती रही व उसने मुझे जमीन देखने रुढ़की बुलाया जहां मुझे शुभम तिवारी, सरमद, शेख मेहंदी हसन, सौरभ कुमार, आर.के. अग्रवाल, अरुणा कृष्णा मौरे व अन्य मिले जिन्होने मुझे जिला हरिद्वार की तहसील भगवानपुर के ग्राम खेडली में स्थित कृषि भूमि खाता संख्या 000.54 के खसरा नंबर 25 रकबाई 1.3706 हैक्टेयर में से 20 बीघा भूमी दिखाई गई व बोला कि आप एग्रीमेंट पर जमीन खरीद लो व आगे एग्रीमेंट पर बेच देंगे जो प्रोफिट होगा उसे आपस मे बांट लेंगे। इस प्रकार इन सभी ने मुझसे जमीन विक्रय के नाम पर 46,45,000/- रुपये ले लिये। उसके बाद जब मैने इन्हे एग्रीमेंट करने को कहा तो बार बार टालमटोल करने लगे व कुछ समय बाद तो काल ही रिसीव करना बंद कर दिया। थोड़े दिन बाद मेरे भांजे शुभम यादव व उसका दोस्त राहुल पाटीदार के माध्यम से पता चला कि उपरोक्त व्यक्तियो के द्वारा इनके साथ भी जमीन के क्रय विक्रय की बात की जा रही है। फिर मुझे शक होने पर मैने मेहंदी हसन व शुभम तिवारी से जमीन के एग्रीमेंट के दस्तावेज मांगे नहीं देने पर मैने उन लोगो को मेरा पेमेंट वापस करने का कहा तो बार बार टालमटोल कर मना करने लगे। इस प्रकार शुभम तिवारी, मेहंदी हसन, सरमद, आर.के. अग्रवाल, अरुणा कृष्णा मौरे, सौरभ कुमार व अन्य के द्वारा हरिद्वार तहसील भगवानपुर के ग्राम खेडली में स्थित कृषि भूमि खाता संख्या 000.54 के खसरा नंबर 25 रकबाई 1.3706 हैक्टेयर में से 20 बीघा भूमि क्रय विक्रय के नाम पर मुझसे कुल राशि 46,45,000/- रुपये लेकर मेरे साथ धोकाधड़ी की गई है। आवेदन जाँच उपरांत फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षैत्र देवास पर अपराध क्रमांक 896/2025 धाराः- 318(4),316(5) बी.एन.एस. का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता व क्षेत्र मे बढ़ते हुए धोकाधड़ी की वारदातों को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा धोकाधड़ी करने वाले फरार आरोपीयो कि शिघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिये गये है जिस पर से श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल द्वारा धोकाधड़ी करने वाले फरार आरोपीयो कि गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित कर पाँच सदस्यीय एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उपरोक्त पुलिस टीम की मानिटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कि गई। पुलिस टीम द्वारा 1000 कि.मी. दुर उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जिला स्थित रुढ़की मे फरियादी के भांजे शुभम यादव व उसके दोस्त राहुल पाटीदार के साथ जमीन खरीददार बनकर मिले तथा आरोपीयो शेख मेहंदी हसन, राव अब्दुल मन्नान उर्फ सौरभ कुमार, शुभम चौधरी उर्फ लाली, अकरम, अनुपम गुप्ता उर्फ आर.के. अग्रवाल को नगदी 29,50,000/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो के कब्जे से नगदी 29,50,000/- रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त दो कार स्विफ्ट क्र. UK17R1200 व क्रेटा क्र. UK07BQ2401 जप्त कि गई। आरोपीयो से पुछताछ मे पता चला कि वह उनके साथियो के साथ मिलकर रुढ़की स्थित उक्त जमीन के नाम पर कई लोगो से धोकाधड़ी कर उनके पैसे हड़प चुके है। आरोपीगण जस्ट डायल साईट के माध्यम से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तप्रदेश सहित अन्य राज्यो के लोगो को जमीन बेचने के नाम पर अपनी फर्जी आईडेंटिटी दिखाकर अपना निशाना बनाते थे तथा उनसे टोकन राशि प्राप्त कर एग्रीमेंट करते थे तथा टालमटोल कर एग्रीमेंट का समय निकाल देते थे। इस प्रकार आरोपीगण द्वारा लाखो रुपये कि धोकाधड़ी कि गई है। विवेचना मे आये गये साक्ष्यो के आधार पर प्रकरण मे धारा 319(2), 338, 336(3), 340(1), 340(2), 61(2), 111(4) का ईजाफा किया गया है। आरोपीगण पुलिस रिमाण्ड पर है उनसे अन्य मामलो के सम्बंध मे पुछताछ जारी है। इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है 1. शेख मेहंदी हसन पिता शेख शाहबुद्दीन उम्र 58 साल निवासी ग्राम बसारिकपुर जिला बलिया हाल एल्डिगो कालोनी, लखनऊ (उ.प्र.) – पूर्व के 02 आपराधिक रिकार्ड 2. राव अब्दुल मन्नान (तथाकथित नाम-सौरभ कुमार) पिता रशिद उर्फ बाबु उम्र 34 साल निवासी ग्राम पनियाला चंदापुर रुढ़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) – पूर्व का 01 आपराधिक रिकार्ड 3. शुभम चौधरी उर्फ लाली पिता प्रदीप कुमार चौधरी उम्र 30 साल निवासी गंगा इंक्लेव नियर सलार अस्पताल, रुढ़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) – पूर्व के 03 आपराधिक रिकार्ड 4. अकरम पिता खलील उम्र 31 साल निवासी ग्राम कैली सरदना जिला मेरठ (उ.प्र.) – पूर्व के 02 आपराधिक रिकार्ड 5. अनुपम गुप्ता (तथाकथित नाम-आर.के. अग्रवाल) पिता विजय पाल गुप्ता उम्र 57 साल निवासी म.नं. 109/1, गली नं. 07, सिविल लाईन रुढ़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) – पूर्व का 01 आपराधिक रिकार्ड फरार आरोपी:- 1. इकबाल (तथाकथित नाम-शुभम तिवारी) पिता नशीर अली उम्र 44 साल निवासी ग्राम बनहेडा टांडा थाना मंगरोल जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) 2. सरमद पिता अब्बास अहमद निवासी ग्राम खाताखेड़ी परगना तह. भगवानपुर रुढ़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) 3. अरुणा पिता श्रीकृष्णा मोरे (पति स्व. अमित मिश्रा) निवासी 2 मोरे चाल मधुबन गार्डन, एलबीएस मार्ग, भांडुब वेस्ट मुम्बई (महाराष्ट्र) 4. परवेज निवासी ग्राम लंडौरा रुढ़की जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) 5. आलम निवासी रुढकी जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) जप्त मश्रुका:- 1. नगदी 29,50,000/- रुपये (उन्नतीस लाख पचास हजार रुपये) 2. घटना मे प्रयुक्त दो कार स्विफ्ट क्र. UK17R1200 व क्रेटा क्र. UK07BQ2401 किमती करीबन 10,00,000/- रुपये (दस लाख रुपये) इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, उनि नरेन्द्र अम्करे, प्र.आर.822 विष्णु दांगी, आर.900 अजय जाट, आर.598 अर्पित जायसवाल, आर.408 राबी यादव, आर.361 नरेन्द्र सिरसाम थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास तथा प्र.आर. शिवप्रताप सिंह, प्र.आर. सचिन चौहान सायबर सेल देवास की सराहनीय भूमिका रही।
इस तरह अब आम जनता को भी सतर्क और सजग रहना चाहिए यह तो पुलिस की सजगता है कि प्रॉपर्टी संबंधी व्यापार में ठगी करने वाले बड़े ठग गिरोह को पकड़ कर कितने ही लोगों के अपने मकान अपनी जमीन खरीदने के सपने साकार करने के नाम पर रखने वाले गिरोह से बचा लिया है वाकई में पुलिस यहां पर प्रशंसा की बात रहे वरना प्रॉपर्टी के मामले में पुलिस काम ही रुचि लेती है क्योंकि यह आपसी लेनदेन का ज्यादा मामला रहता है बाद में सेटल हो जाते हैं परंतु बड़ी ठगी और ठग गिरोह को पुलिस ने पड़कर आमजन के लिए राहत का कार्य किया है l
