शहर में जुआ खेलते अब आनंद नगर से 8 जुआरी को पुलिस कोतवाली ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद शहर में पूर्व समय से चल रहा है जुआ खुलेआम तो नहीं चल रहा है लेकिन कई थाना क्षेत्र में अपराधी एक ही मान ही नहीं रहे हैं। अभी पूर्व में लगातार एक सप्ताह में दो जगह जुआ खेलते टेकारी रोड पर आरोपी पकड़े थे अब कोतवाली पुलिस ने ही आनंद नगर से जुआ खेलते हुए आरोपी सोहेल पिता वाहिद खान, शोएब पिता वकील शेख, मुन्नवर पिता इकरार हुसैन, राजेंद्र पिता किशोर ऊंटवाल, अकरम पिता असलम शेख, अमजद पिता आगा खान, शमशेर पिता मुस्ताक अली, मुबारिक पिता रहमान शेख को ताश के पत्तों व नगदी राशि के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार यह इस महीने माह में तीसरी बड़ी कार्रवाई है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन अपराधी है कि अपना काम कर रहे हैं और कहीं थाना क्षेत्र में तो यह सब चलने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।