प्रतिष्ठान संचालक ध्यान दें बच्चों से मजदूरी न कराए जिला टास्क फोर्स द्वारा बाल श्रम की कार्यवाही, ऑटो गैरेज और शोरूम पर काम करने वाले बाल श्रम रेस्क्यू ,

थाना कोतवाली देवास के अंतर्गत देवास ऑटो गैरेज , मेना श्री शोरूम, मोइन ऑटो गैरेज , प्रकाश ऑटो गैरेज पर बाल श्रम रेस्क्यू कार्यवाही की गई, जिसमें संयुक्त टीम महिला एवं बाल विकास विभाग से विनय, विशेष किशोर पुलिस इकाई से संतोष पांडे,श्रम विभाग से जसपाल सिंह जग्गी संस्था आस एक्सेस टू जस्टिस परियोजना से फूल कुंवर सरिता राजपूत,साधना नागर, अरविंद नागर, जितेंद्र रावत, राजेश नागर कोतवाली थाना से जितेंद्र, स्वाति पुलिस बल द्वारा बाल श्रम की कार्यवाही की गई । जिसमें 4 बच्चों को (मेकेनिक) के कार्य में नियोजित पाया गया। संयुक्त दल द्वारा बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया एवं बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत नियोक्ताओ पर बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।संयुक्त दल द्वारा मौका पंचनामा बनाया गया एवं बालकों की काउंसलिंग कर परिवार से संपर्क किया गया, ओर परिवार वालों को मौका स्थल पर बुलाया गया एवं दस्तावेजों की जांच की गई। बाल कल्याण समिति में बच्चों को प्रस्तुत किया गया एवं उनके द्वारा बालकों को परिवार के सुपर्द करने का आदेश दिया गया । सभी प्रतिष्ठान ध्यान रखें कि आपके यहां पर बाल श्रमिक कार्य तो नहीं कर रहे।