देवास सिटी कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंजर मोहल्ले से 11 जुआरी गिरफ्तार, तीन दिन पहले भी जुए के अड्डे से लाखों रुपए जप्त कर पकड़े थे 19 जुआरी, शहर में फिर आने लगे आसपास के सट्टा खिलाड़ी

देवास। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कंजर मोहल्ले से जुआ खेलते 11 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने मौके से ₹5200 नगद और ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से जुआ खेलने की गतिविधियों में लिप्त थे। सूचना के आधार पर दबिश दी गई, जिसमें सभी को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। शहर कोतवाल श्याम चंद्र शर्मा नहीं बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। शहर कोतवाली द्वारा यह लगातार इस मार्ग पर दूसरी करवाई है तीन-चार दिन पहले टेकरी रोड पर से ही 19 जुआरी पकड़े थे और उनके पास से 2 लाख 12 हजार रुपए बरामद किए थे। इतना बड़ा जुआ देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत को सीधे सूचना पर पड़ा था तो आज शहर कोतवाल ने अचानक केवल दो-तीन दिन बाद फिर जुआ खेलते इसी मार्ग पर उसी स्थान के थोड़े पास में 11 लोगों को एक साथ जुआ खेलते पकड़ा है इस तरह पुलिस ने तो अपने इरादे स्पष्ट कर दिए कि हम नहीं चलने देंगे लेकिन जुआरी है की इतनी जल्दी इतने बड़े पैमाने पर जुआ संचालक ने वापस अपना कारोबार शुरू कर दिया। यह पुलिस के लिए एक चुनौती बन गए है। फिलहाल तो पुलिस ने बिना दबाव के कार्रवाई करते हुए छापा डाला और गिरफ्तार कर 11 जुआरी को हवालात की हवा खिला दी है। देवास में जुआ सट्टा नई बात नहीं है अगर पिछले 1 वर्ष से कुछ महीने पहले जाए तो इतने खुले रूप से चला था कि पूरे मालवा और प्रदेश में कई जगह देवास का नाम सुरक्षित जगह जुआरी और सटोरियों के लिए पहचान बन गया था अब वापस शायद वही लोग लौटने लगे हैं लेकिन पुलिस भी अभी तो तत्काल कार्रवाई कर रही है । अपराधी में काम से कम पुलिस का डर तो है। देर सही करवाई तो कर रही है।