तेज बारिश के चलते युवक नदी में बहा, नदी में बहे युवक का शव 14 घंटे बाद मिला

देवास जिले में लगातार बारिश के कारण सारी नदियां उफान पर है। ऐसे ही खातेगांव के  बाग़दी नदी मे एक युवक बह गया । करीब 14 घंटे युवक की तलाश करने के बाद आखिर में उसका शव नदी में मिला युवक का नाम कैलाश उर्फ गोलू पिता गब्जी उईके उम्र 29 साल ग्राम रानीबाग थाना खातेगांव जिला देवास है। आमजन ध्यान रखें वे इस समय नदी नाले और घाट पर न जाए घर से निकले तो पूरी सावधानी के साथ अपना और परिवार का ध्यान रखें। खासकर बाहर की यात्रा न करें कुछ खास आवश्यकता हो तो ही बाहर निकले सजग रहे सुरक्षित रहे।  

You may have missed