देश की 565 रियासतों का एकीकरण करके खंड खंड भारत को अखंड बनने वाले लोह पुरुष श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की शहर में एक भी प्रतिमा नहीं , क्षत्रिय पाटीदार समाज व अनेक समाज के प्रबुद्ध जन ने दिया ज्ञापन

देवास। देश की आजादी एवं भारत के एकीकरण के महान शिल्पी, राष्ट्र के महानायक सरदार बल्लभ भाई पटेल जिनकी राष्ट्र भक्ति, सिद्धांत एवं नेतृत्व क्षमता आज भी पूरे देश को प्रेरणा देती है एवं भावी राष्ट्र भक्तों को जागृत करती है। ऐसे राष्ट्र के महानायक की प्रतिमा का स्थापित होना देवास शहर के लिए गौरव की बात होगी। देवास के मध्य स्थित मल्हार स्मृति मंदिर उद्यान में सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा को स्थापित करने हेतु कुर्मी क्षत्रिय पाटीदार समाज एवं अनेक समाज के प्रबुद्धजनों ने जिला प्रशासन, शासन के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया। समाज के वरिष्ठ राजेश पटेल ने बताया कि देवास में भारत रत्न, राष्ट्र के महानायक सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को देवास में स्थापित करने हेतु समाज द्वारा विगत माह में मप्र शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र प्रेषित किया था। जिसके प्रतिफल स्वरूप माननीय मुख्यमंत्री ने इस माँग को ईमेल द्वारा आवश्यक कार्यावाही हेतु जिला कलेक्टर एवं नगर पालिक निगम आयुक्त को प्रेषित की है । समाजजनों ने जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त ईमेल की प्रति भी सौंपी और प्रतिमा स्थापना की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया। विधायक गायत्री राजे पवार के निवास पर महाराज विक्रम सिंह पवार को ज्ञापन सौंपा, उन्होंने भी शीघ्र सकारात्मक परिणाम आने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया। समाजजनों ने नगर निगम सभापति रवि जैन को ज्ञापन दिया श्री जैन ने भरोसा दिलाया कि इस कार्य को मैं पूर्ण जिम्मेदारी से पूरा करूंगा। साथ ही अपेक्षा से भी बेहतर कार्य करने की बात कही। इस दौरान समाजजनों ने कहा कि सरदार पटेल सिर्फ किसी एक समाज के नही, अपितु पूरे देश के थे उन्होंने देश की क़रीब 565 रियासतों का एकीकरण करके खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाया ,उनकी प्रतिमा लगने से नई पीढी एवं शहरवासियों को देश प्रेम के प्रति जागरूकता का संदेश मिलेगा। समाजजनों ने मांग की है कि वह लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदम क़द प्रतिमा को मल्हार स्मृति उद्यान में भव्य रूप से स्थापित किया जाए। ज्ञापन में समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारी कैलाश कुमार गौर, बब्लू पाटीदार, राजेश पटेल, सौरभ सचान, डॉ. नवीन नाहर, बृजराज सिंह, अंकित पाटीदार, शैलेन्द्र सिंह टिकरिया गोपाल पाटीदार, सुनिल पाटीदार, नीतिराज पाटीदार, महेश पाटीदार, हीरालाल मुकाती, रामचन्द पाटीदार, कमलेश पाटीदार, शिवप्रसाद पाटीदार, सन्तोष गौर आदि कई समाजजन बडी संख्या में उपस्थित थे। समाज द्वारा प्रतिमा स्थापना अभियान के प्रथम चरण की सफलता के बाद शीघ्र ही एक विशेष बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। आखिर क्या कारण रहा कि इतने बड़े महापुरुष की देवास में एक भी प्रतिमा नहीं। आज इतने बड़े महापुरुष के लिए समाज को ज्ञापन देना पड़ रहा है। जबकि वह समाज के लिए नहीं पूरा राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर चुके हैं। लोह पुरुष श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा देवास की किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नहीं होना क्या संदेश देता है। उनकी प्रतिमा लगाने के लिए भी यदि ज्ञापन देना पड़ रहा है । जिला प्रशासन को शीघ्र ही आदमकद प्रतिमा लगाना चाहिए।

You may have missed