भाजपा जिला नवनियुक्त पदाधिकारी की घोषणा, कुछ पुराने और कुछ नए चेहरे कहीं खुशी कहीं गम

भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष माननीय श्री हेमंत खंडेलवाल जी की सहमति से, भाजपा देवास जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव द्वारा की गई। जिसमें कहीं पुराने चेहरे लिए गए तो इस बार नए चेहरे को भी स्थान मिला है। भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह ने घोषणा करते हुए समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। और कहां और कहां की मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा, समर्पण एवं संगठनात्मक मूल्यों के साथ करेंगे तथा भाजपा संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। बहुत लंबे समय से पेंडिंग जिला कार्यकारिणी सूची सभी को बेसब्री से इंतजार था और जब पदाधिकारी की घोषणा हुई तो कहीं के चेहरे लटक गए और कहीं पर किसी का माहौल है इस तरह कहीं खुशी कहीं गम का माहौल भाजपा संगठन में नवनियुक्त पदाधिकारी को लेकर देखा जा रहा है। इसमें कहीं विधायक के चहेते भी स्थान नहीं पा सके हैं।