देवास के आई टी आईग्राउंड पर नहीं लगेगा मीना बाजार, स्थान बदला मीना बाजार अब पुलिस लाईन मैदान पर आयोजित होगा— महापौर
और आखिर देवास के मीना बाजार के लिए नगर निगम को जगह हम मिल ही गई ।नगर निगम द्वारा 89 वीं दशहरा कृषिकाल एवं औद्यौगिक प्रर्दशनी (मीना बाजार) का अयोजन किया जा रहा है। विगत कुछ वर्षो से आय.टी.आय. मैदान पर प्रदर्शनी आयोजित हो रही थी। यहां पर शासकीय योजना के तहत निर्माण कार्य होने से इस वर्ष प्रदर्शनी का आयोजन पुलिस लाईन मैदान पर शारदीय नवरात्री के प्रारंभ से किया जावेगा। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने इस संबंध मे बताया कि इस वर्ष पुलिस लाईन पर दशहरा कृषिकाला एवं औद्योगिक प्रदर्शनी (मीना बाजार) लगाये जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन से ली गई है। नगर निगम नवीन स्थल पर व्यवस्थित रूपे से 15 दिवसीय प्रदर्शनी का अयोजन करेगी। जिसकी तैयारियों को लेकर संबंधित निगम अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है। इस तरह देवास का मीना बाजार जिसका की देवास के शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी बच्चों से लेकर बड़ों तक कोई इंतजार रहता है। मीना बाजार में झूले से लेकर छोटी से बड़ी आवश्यक वस्तुओं और कुछ खास जो आमतौर पर नहीं मिलती वह उपलब्ध हो जाती है। और खासकर स्वस्थ मनोरंजन उसे समय जब नवरात्रि पर्व चल रहा हो और मां चामुंडा की टेकरी पर दर्शन करने के बाद मीना बाजार स्वस्थ मनोरंजन का साधन था। राजा महाराजा के समय से ही यह शिवाजी पार्क में लगता था और उसके बाद यहां पर रोपवे और आबादी बढ़ने के साथ जगह कम पड़ने पर इसे इंदौर रोड पर आईटीआई ग्राउंड पर ले जाया गया। अब पुलिस लाइन में यह लगेगी जहां पर अच्छी जगह होने के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी है क्योंकि लाइन ही पुलिस की है।
