महिला आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित सम्मानित, राजस्व बढ़ोतरी के साथ नामी अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई,

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड पर आयोजित समारोह में देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त देवास मंदाकिनी दीक्षित को वर्ष 2025-26 में देवास जिले में शासन के राजस्व में बढ़ोतरी करने तथा आबकारी अपराध नियंत्रण में सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। जिले में देवास आबकारी विभाग की टीम ने लगातार इस वर्ष कई नामी और प्रभावशील अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई कर । खुलकर अवैध शराब बेचने वालों में डर पैदा किया है। अवैध शराब का व्यापार वर्षों से चल रहा है लेकिन पिछले कुछ वर्ष से खुलकर कुछ अवैध शराब विक्रेता के कारण आमजन में शासन प्रशासन की छवि अलग बन रही थी । आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई कर बहुत हद इस पर अंकुश लगाया है। और खासकर कच्ची अवैध मदिरा के लिए तो कहीं बाहर अपराधियों के डेरे पर संघर्ष कर निडर होकर बड़ी कार्रवाई की है । पुरस्कार पर महिला अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि यह पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। हमारे द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के साथ राजस्व की वृद्धि के लिए प्रयासरत रहेंगे।