ढांचा भवन में दुखद घटना, दो मासूम बच्चों की  मौत, रात में पड़ोस में जन्मदिन मनाया और सुबह सोकर नहीं उठे मासूम बच्चे, मामला संदिग्ध पुलिस औद्योगिक कर रही जांच

देवास के ढांचा भवन में आज सुबह बड़ी दुखद घटना सामने आई है। ढांचा भवन में दो बच्चों की मौत की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में गमी का माहौल है ।मृत बच्चों के नाम निशा उम्र तीन वर्ष तो हेमंत उम्र 7 वर्ष है । जिनके पिता विष्णु कटारा मूल निवासी भिंड मुरैना के है। मां प्रिया यादव ने अपने पति को छोड़ दिया था। उसके बाद वह पीथमपुर रहने आ गई थी। करीब 2 वर्ष वह पीथमपुर में निजी कंपनी में नौकरी करती थी। वहां से 1 माह पूर्व देवास आई यहां ढांचा भवन में विक्की जगदाले के मकान में किराए से रह रही थी। प्रिया यादव का मायका मथुरा है। बताया गया है कि प्रिया ने प्रेम विवाह किया था। मां प्रिया यादव ने बताया की कल रात को पास में रहने वाले एक बच्चे का जन्मदिन बनाया था। वह देवास नौकरी करने के उद्देश्य से आई थी। पड़ोस में रहने वाली महिला रीना पति राकेश ने बताया कि वह पड़ोस में रहती है, आज सुबह करीब 7 बजे बच्चों की मां ने इन्हें बताया कि बच्चे उठ नहीं रहे थे। बच्चों को संस्कार हॉस्पिटल लेकर गए वहां से जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस औद्योगिक क्षेत्र ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है प्रथम दृष्टि ही मामला संदीप लग रहा है। पुलिस औद्योगिक टी आई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम और अन्य साक्षी के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

You may have missed