कैदियों के सुधार के साथ गौ सेवा, जेल परिसर में आदर्श गौशाला, लोकार्पण करने गए कलेक्टर ने अचानक  किया निरीक्षण

——- देवास जेल प्रशासन ने जिला कलेक्टर को बुलाया तो लोकार्पण के लिए था लेकिन देवास कलेक्टर जिस शैली के लिए पहचाने जाते हैं वहीं उन्होंने किया अचानक लोकार्पण के साथ निरीक्षण भी किया । वह तो अच्छा था कि सब जगह पर सब ठीक मिला और कलेक्टर सराहना कर चले गए। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह जिला जेल परिसर में बनाई गई नवीन श्री गोविंद गोपाल आदर्श गोशाला का लोकार्पण एवं जिला जेल का निरीक्षण किया। गोशाला लोकार्पण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने गो माता एवं गोवंश की पूजा की। इस दौरान उन्होंने कुट्टी मशीन का लोकार्पण भी लिया। इस दौरान जिला जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, जेल उप अधीक्षक श्री अनिल दुबे सहित अन्य जिला जेल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गो शाला लोकार्पण के दौरान जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने जानकारी दी कि जिला जेल में गोशाला में 200 से अधिक गाय है। गोशाला में गोबर से जैविक खाद बनाई जा रही है, प्रतिदिन लगभग 50 किलो कंडे एवं हवन के कण्डे बनाये जा रहे है। अचानक कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिला जेल में निरीक्षण किया इस दौरान मुलाकात पंजीयन कक्ष, स्थापना शाखा, वारंट शाखा, कंट्रोल रूम एवं निर्वाह शाखा, मुलाकात कक्ष, अष्टकोण कार्यालय, लाइब्रेरी, बंदी ग्रह वार्ड, संगीत भवन, रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला जेल परिसर में रील बनने की घटना के संबंध में भी जिला जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि जेल प्रांगण में अच्छी गो शाला बनी है। इसके लिए जेल अधीक्षक एवं जेल के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। गोशाला के माध्यम से सभी को गौ माता की सेवा करने का मौका मिलेगा। जिला जेल में बहुत अच्छी पेंटिंग की गई है। जेल में बंदियों के लिए अच्छी व्यवस्था है। जेल सुधार ग्रह है, यहां से बेहतर इंसान बनकर जाए। लाइब्रेरी में अच्छी किताबे है, जिससे बहुत कुछ सिख सकते है। जेल में अच्छा काम हो रहा है। सभी को बधाई दी इस तरह कलेक्टर सराहना कर गए जहां कलेक्टर को जेल की शिकायत मिली थी लेकिन देवास जिला जेल में जिला अधीक्षक जो स्वयं भी अधिकांश समय जेल का निरीक्षण करने के साथ कैदियों के सुधार के लिए हर प्रयास करती है तो पूरे वर्ष भर धार्मिक सामाजिक आयोजन के साथ शिक्षाप्रद आयोजन में किए जाते हैं अब यह बात अलग है कि हर जेल में प्रदेश के कुछ ना कुछ अंदर की व्यवस्था रहती है । उसके बाद भी देवास जेल में सुधार के साथ गौ सेवा और बहुत कुछ हो रहा है।

You may have missed