कौन बनेगा जिला अध्यक्ष, बादलों के साथ तबादलों का मौसम, बिजली विभाग के झटके, किसान और जिला प्रशासन के बीच इंदौर और बुधनी रेलवे लाइन की पटरी अटकी, 5 वर्ष से जमे पुलिसकर्मी से लेकर एस आई के होंगे तबादले,खदान फिर खुल गई

भगत …. बाबा प्रणाम।

बाबा….. बेटा प्रणाम।

भगत…. कांग्रेस में अब बदलाव के बादल नजर आ रहे हैं।

बाबा….. बेटा उम्मीद की किरण तो दिख रही है लेकिन देवास में कांग्रेस के एक गुट का दबदबा ऐसे ही थोड़ी समाप्त हो जाएगा।

भगत… मतलब भैया फिर बाजी मार जाएंगे।

बाबा…. देवास में कभी वर्षों से दो गुट का कांग्रेस में दबदबा था लेकिन सन 2018 से केवल एक सज्जन वर्मा गुट रह गया है। और बाकी घटक घटक में बटे एकजुट होकर दूसरा गुट अस्तित्व में लाने का प्रयास कर रहे हैं।

भगत… प्रयास के प्रयास तो कभी सक्सेस नहीं हुए।

बाबा… जिले कि बात कर बेटा जिले वालों की अब जिला अध्यक्ष में घमासान है। पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, मनीष चौधरी और बंटू गुर्जर।

भगत…. भैया को एक पद तो देना ही पड़ेगा।                      बाबा….. पर्यवेक्षक और ऊपर की लाबी के हिसाब से तो मनीष चौधरी नंबर वन पायदान पर है। राष्ट्रीय स्तर पर लगातार आंदोलन करने के साथ पूरे जिले में टीम भी खड़ी की है लेकिन थोड़ी सी दिक्कत यह है। कि वह कभी एक जगह है एक गुट मैं नहीं रहे और अभी भी परिपक्व में नहीं आते जबकि परफॉर्मेंस और आंदोलनकारी में खासकर संगठन के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं।

भगत… बंटू गुर्जर।           बाबा….. खातेगांव विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार और क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के बाद भी अंतिम समय में केवल पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पार्टी में आने के कारण बलिदान देने वाले बंटू गुर्जर के पास भैया का आशीर्वाद जो है। बाकी जिले में इतना वर्चस्व नहीं एक विधानसभा तक सीमित।

भगत… जय सिंह ठाकुर।

बाबा…. पूर्व महापौर और कांग्रेस में दबंग नेता के नाम से पहचाने जाने वाले जय सिंह ठाकुर का पूरे जिले में नाम है। देवास विधानसभा से दो बार टिकट मिलने के बाद दोनों बार हार का हार पहनना पड़ा नेता अच्छे हैं लेकिन समय-समय पर ही मैदान में आते हैं परंतु इस बार जिला अध्यक्ष की दौड़ में पूरी टीम के साथ मैदान में है।

भगत… नगर अध्यक्ष में। बाबा….. अब अगर नगर अध्यक्ष की बात करें तो पहले कांग्रेस में नगर अध्यक्ष मनोज राजानी ऐसे हैं जो जिला अध्यक्ष पर भारी पड़े और पूरे जिले में सन 2018 से इनका ही वर्चस्व है दूसरे को कभी आगे आने ही नहीं दिया भैया और भैया के खास दोनों ही सत्ता के पहले और सत्ता के बाद में राज कर रहे हैं। और अभी भी जिला अध्यक्ष अगर नहीं बना तो पूरे प्रदेश में मनोज राजानी रिपीट हो सकते हैं। जिसको लेकर यह भी बात सामने आ रही है कि कई वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता अपने इस्तीफे भी दे सकते है।

भगत… नगर अध्यक्ष के लिए कई प्रयास कर रहे हैं।               बाबा… फिर कहना प्रयास करने वाले तो करते रहते हैं इनका कार्य ही प्रयास गौतम को प्रयास ही करना है ।

भगत…. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भी मैदान में है।

बाबा….. प्रदीप चौधरी ने पहले महापौर का टिकट इसलिए नहीं लिया कि विधानसभा लड़नी है। लेकिन अब आंदोलन के लिए वह नगर अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे हैं तो दूसरा मोंटू जितेंद्र सिंह प्रबल दावेदार है। तीसरा दीपेश कानूनगो थे । अच्छे चल रहे थे लेकिन अपने पूर्व गुरु के यहां जमा हो gaye अब यह बात अलग है कि उनके गुरु ही जिला अध्यक्ष की दौड़ में लगे हैं। एक और दावेदार जितेंद्र गौड़ देवास में इस परिवार का वर्चस्व हो रहा है । युवा जितेंद्र कई प्रभावी आंदोलन कर दौड़ में है।

भगत….. भाजपा के प्रतिष्ठान में कांग्रेस का आयोजन।         बाबा…. शायद आयोजकों ने गलत सुन लिया या सही पर यह समझ नहीं आ रहा है राष्ट्रीय आका ने कहा था कि पर्यवेक्षक कांग्रेस की होटल तक में नहीं रुकेंगे और शायद इसलिए उन्होंने कांग्रेस की होटल में नहीं तो भाजपा की होटल में सब आयोजन करा दिया जय हो खेड़ापति भगवान की।

भगत…. तबादलों में इस बार कोई खास  नहीं हुआ है।            बाबा…. कलेक्टर और एसपी को तो अभी एक वर्ष से भी पूर्ण नहीं हुआ है और दोनों अच्छी पारी खेल रहे हैं।  देवास में लोक निर्माण विभाग में मरकाम को दूसरे जिले में काम दे दिया है। उनकी जगह शाजापुर से डहरिया आए हैं जबकि उनकी श्रीमती यही है। मरकाम ने देवास में जैसा चाहा वैसा कार्य किया अभी भी और इच्छा थी लेकिन मंत्री जी से मामला नहीं जमा।

भगत… महिला बाल विकास में पुराने वाले आ गए।

बाबा… महिला बाल विकास में रेलम बघेल  ने अच्छा कार्यकाल पूरा किया और दो जिलों का प्रभार भी इनके पास रहा परंतु पूर्व में पदस्थ प्रमोशन के बाद सिद्धकी लंबे समय से देवास के लिए लगे थे और प्रयास सफल हुए आप सिद्दीकी किसके माध्यम से समझ सकते हैं। मामला पूरा महिला बाल विकास का है जहां किसका विकास होता है देखना है।

भगत…. सी एस पी और एसडीएम दोनों महत्वपूर्ण पद खाली है। बाबा…. लगता है मध्य प्रदेश शासन का देवास जिले पर ध्यान कम है। जिला प्रशासन से अच्छे कार्य की उम्मीद करते हैं लेकिन पहले एडीएम का पद लंबे समय तक खाली रहा तो एसडीएम के प्रमोशन के बाद अब एसडीएम का पद खाली है और कुछ समय बाद एडीएम बिहारी सिंह के सेवानिवृत होने पर एक पद और खाली हो जाएगा। इधर सी एस पी दिशेश अग्रवाल ने शहर में अच्छी पारी खेली खासकर दमदारी के साथ गुंडा विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कुछ अलग एक्स्ट्रा दिमाग होने से कई से पटरी नहीं बैठी लेकिन  खाकी की वर्दी पर फिट बैठे और अभी तो एसपी फार्म पर चल रहे हैं ऐसे समय में प्रमोशन हो गया। फिर श्रीमती भी देवास जिले में ही एडिशनल और श्रीमान इंदौर में। अब नए सी एस पी मैं आनंद भवन से हरी झंडी का इंतजार है।

भगत…. पूर्व टी आई मुकेश इजारदार , राजीव भदोरिया। बाबा… दोनों ही टी आई ने अपना कार्यकाल देवास में अच्छे ढंग से पूरा किया । दोनों में ही दो विधायक की मंजूरी लगभग तय है। बस कोई तीसरा पावरफुल भोपाल से ही सीधे आ जाए तो बात अलग है ।

भगत… बिजली विभाग ने इस बार जनता को भरपूर करंट के झटके दिए हैं।

बाबा… मत कर बिजली विभाग की बात नहीं तो मत कर फिर बहाल होकर वहीं सब करेगा जो एक दशक से चलता आ रहा है। हाथी निकल गया पूछ अटक गई। भगत… निलंबित कर तो दिया। बाबा… विद्युत वितरण कंपनी में निलंबन कोई बड़ी सजा नहीं है क्योंकि आधे से ज्यादा वेतन मिलता है और विद्युत वितरण कंपनी के पंकज मत कर जिन्होंने वह सब कुछ किया है जो पिछले एक दशक से विद्युत वितरण कंपनी में चलता आ रहा है जो भी इंजीनियर रहा अपनी पसंद की कंपनी को पसंद करता रहा। अगर ईमानदारी से जांच हो तो  बड़ा घोटाला सामने आएगा क्योंकि बिना केंद्रीय लेब की जांच के बिना इतने उपकरण कैसे मंजूर हो जाते हैं। फिर आम जनता को कितनाभुगतना पड़ रहा है। प्रचंड तपाती गर्मी और उस पर विद्युत वितरण कंपनी का भ्रष्टाचार का नमूना की जब चाहे जब बिजली गुल गुणवत्ता हीन मेंटेनेंस कार्य का नतीजा यही होगा। आम जनता बहुत भुगत रही है जनप्रतिनिधि कम से कम उनका एक बार उपचार कर दे नहीं तो विपक्ष की सही कुछ तो देखो और कुछ तो करो।

भगत …. थोड़ी सी आंधी तूफान और पानी के आते ही बिजली गुल। बाबा… जैसे रास्ता ही देखते हो कि बारिश के पानी को देखकर जनता खुश कैसे हो जाए हम तो बिजली गिरा कर रहेंगे अब भुगतो तुम । अरे  बिजली कंपनी के इंजीनियर बाबू तुम ट्रांसफॉर्मर केबल और मेंटेनेंस के ठेके लेते हो इनवर्टर की भी कंपनी डाल ही लो तुम्हारे कारण तो ज्यादा चल रही है इनवर्टर बैट्री मजबूरी है।

भगत….. सोनम का मुद्दा ठंडा पड़ रहा है। बाबा…. यह देश झांसी की रानी  पद्मावती, रानी दुर्गावती देवी अहिल्या और देवियों का देश है अभी हाल ही में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में व्योमिका सिंह , और सोफिया ने तो पूरा पाकिस्तान हिला दिया और तुम कहते हो की नारी बेवफा हे। एक गलत महिला से पूरा देश हमारा देवताओं का देवियों के देश है सभी गलत कैसे हो सकता है। सब एक ही काम पर लग गए जैसे देश में कोई दूसरा मुद्दा ही ना हो  । हमारे देश की संस्कृति और हमारे देश हर विद्या पूरे विश्व में भारी है।तो यह नकारात्मक  संदेश देती ऐसी कितनी ही विषकन्या आई और चली गई। जिस देश में नारी शक्ति अपने पति और परिवार के लिए सावित्री बनती है। पीपल के बड़ के पेड़ से लेकर पूजा करती है वहां पर यह विषकन्या कहां स्थान पाएगी। कुछ लोगों की दुनिया केवल तात्कालिक  पानी के बुलबुले की तरह मुद्दे उठते है और गुम हो जाते है। एक आरोपी को इतना ज्यादा जिनका बेटा गया उनका क्या उनका तो सब कुछ चला गया।क्या आपकी मानवीय संवेदनाएं मर गई है। चलती चक्की देख कर .. दो पाटन के बीच साधु बचा ना कोय..।

भगत… बुधनी रेलवे पटरी अटक गई। बाबा… हां बेटा जिला प्रशासन ने सभी प्रयास किया लेकिन सरकार के कुछ खामियां आज भी इसमें कमी बन कर रह गई हे। एक अच्छा प्रोजेक्ट कुछ पूर्व की खामियां के कारण अटक रही है।

भगत ….. पुलिस विभाग में भी बहुत कुछ फेरबदल होने वाला है। बाबा….. वैसे तो वर्षों बाद कोई पुलिस अधीक्षक आया जो केवल 24 घंटे पुलिस कार्य प्रणाली में सुधार के साथ अपने पुलिस कर्मियों को आगे भी बढ़ा रहा है। परंतु अब अंगद की तरह पैर जमा कर एक ही थाने के आसपास जमे पुलिसकर्मी और ऐ एस आई ओर एस आई की खेर नहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उनकी सूची बना रही है बहुत जल्द होगी रवानगी ।

भगत … खदान संचालक ने हड़ताल समाप्त की। बाबा….. देश में विकास कार्य में खदान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है तो कुछ खदान संचालक कौन है पूरा पहाड़ी खोदकर अति कर दी और उसके कारण दूसरे सभी बदनाम हो गया लेकिन आज भी देश गिट्टी मुरम और रेत के बिना विकास की राह पर अधूरा है। अच्छा हुआ जल्द हड़ताल समाप्त कर रेट बनने से राहत मिली बाकी बहुत कुछ है फिर मिलेंगे जय हिंद जय भारत।