अवैध शराब विक्रेता कि आई शामत, ठेकेदार की मौज, महंगी शराब आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई से बदला शराब व्यवसाय का माहौल,

देवास जिले में 2025 26 आबकारी विभाग ने धूम मचा दी है वैसे तो आबकारी विभाग और पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करती है लेकिन इस नए सत्र में तो कई नामी अवैध शराब का कारोबार करने वाले जेल की हवा खा रहे हैं तो उनके ठिए अड्डे बंद हो रहे हैं । जिसका असर शराब व्यापार में व्यापारी के लिए लाभदायक रहा तो शराब प्रेमियों के लिए जो इधर-उधर से सस्ते में आसानी से उपलब्ध शराब छक कर पीते थे अब पैमाने में बात चली गई है और महंगी शराब लाइसेंसी दुकान से बिक रही है। देवास में कई स्थान थे जहां यह आसानी से कम रेट पर मिल जाती थी कुछ राजनीतिक संरक्षण कुछ आर्थिक और कुछ अपने दम पर चला रहे थे अब धीरे-धीरे दम तोड़ रहे हैं। आबकारी विभाग में लगातार कार्रवाई करने वाले इंस्पेक्टर प्रेम यादव, डी पी सिंह, निधि शर्मा और राजकुमारी मंडलोई कई बार स्वतंत्र रूप अवैध शराब के अड्डों पर कार्रवाई कर रहे हैं तो कहीं पर पूरी टीम के साथ कार्रवाई हो रही है। चलो अच्छा है देवास में बड़े लंबे समय बाद निष्पक्ष रूप से कार्रवाई हो रही है। देवास में राजनीतिक में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया । जिसका असर भी देखा जा रहा है आज ऐसे ही कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के*मार्गदर्शन में आबकारी देवास* द्वारा मुख़बिर सूचना के आधार पर आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव* द्वारा देवास इंदौर बाईपास पर जेल चौराहे के पास एक ऑटो क्रमांक एम पी 41 जेड एफ 6125 को रोककर तलाशी लेने पर ऑटो से 200 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 96 केन विदेशी मदिरा बियर कुल 84 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा बरामद हुई जो चालक द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन किए जाने से उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत एक प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है,तथा चालक को गिरफ्तार किया गया,जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 227000 रुपये है । आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार,आबकारी आरक्षक अरविंद जिनवाल,सैनिक किशोर सिसोदिया अनिल चोहान,अनिल अकोड़िया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। आरोपी विशाल पिता राकेश परमार निवासी राधागंज देवास है। इस तरह जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि के नशे के खिलाफ अभियान के बाद देवास में आपकारी विभाग और पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है क्या यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी।