और मना लिया जिलाध्यक्ष और विधायक ने लोहारदा नगर पंचायत अध्यक्ष को…..

देवास। जब संगठन के जमीनी व्यक्ति को महत्वपूर्ण पद दिया जाता है तो वह संगठन के लिए हर समय संकटमोचक साबित होता है। ऐसे ही देवास जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव जो पूरे जिले की रग रग से परिचित है तो उनका जीवंत संपर्क भी पूरे जिले में है और आज वही जमीनी संपर्क काम आ रहा है ऐसे ही देवास जिले में लोहारदा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संध्या सुनील मालू द्वारा हाल ही में दिए गए इस्तीफे को लेकर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ था। कहने के लिए स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष पद से इस्तीफा जिला प्रशासन को सौंपा था, परंतु उसके पीछे बहुत से कारण थे जिसे प्रशासन द्वारा औपचारिक रूप से स्वीकृति नहीं दी गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने सक्रियता दिखाई और श्रीमती मालू से मुलाक़ात कर उन्हें समझाइश दी। उन्होंने जनसेवा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी और जनता की अपेक्षाएँ संध्या मालू से जुड़ी हुई हैं। इसके पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से भेंट कर औपचारिक प्रक्रिया के तहत उनका इस्तीफा वापस कराया। इस्तीफा वापसी के पश्चात श्रीमती संध्या मालू ने पुनः नगर परिषद कार्यालय पहुँचकर कार्यभार संभाला और जनसेवा के अपने संकल्प को दोहराया। भाजपा कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बागली विधायक मुरली भंवरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने भी श्रीमती मालू को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जनता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, और पार्टी कार्यकर्ताओं को धैर्य और समर्पण के साथ जनकल्याण की दिशा में कार्य करना चाहिए। उक्त जानकारी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी। इस तरह जिला अध्यक्ष ने फिर एक राजनीतिक बड़े घटनाक्रम से बचा लिया ।

You may have missed