देवास पुलिस का एक ओर नवाचार,प्रत्येक थाने में स्थापित किये गये QR Code*, आमजन अब दे सकेंगे अपना सीधा फीड बैक जो मिलेगा पुलिस अधीक्षक को, आमजन के बीच बदलेगी पुलिस की छवि

*देवास पुलिस का एक ओर नवाचार,प्रत्येक थाने में स्थापित किये गये QR Code* • *QR Code स्कैन करके आमजनता दे सकेगी अपना फीडबैक* । • *आमजनता द्वारा दिया गया फीडबैक पहुंचेगा सीधे पुलिस अधीक्षक तक* देवास पुलिस के द्वारा लगातार नवाचार करते हुए पुलिस को जनोन्मुखी बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा थानों की कार्यप्रणाली को सुधारने हेतु प्रयास किया जा रहा है । इसी तारतम्य में कल दिनांक मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिला देवास के समस्त थानों को QR Code वितरित किये गये । QR Code को प्रत्येक थाने द्वारा अपने प्रवेश द्वार पर लगाया जावेगा जिससे कि थाने पर आने वाला प्रत्येक नागरिक QR Code को स्कैन करके अपना फीडबैक दे सकता है कि उसे थाने पर कैसा महसूस हुआ । लोगों द्वारा दिया गया फीडबैक सीधे पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के पास पहुंचेगा । जनता द्वारा दिये गये फीडबैक को भी मासिक रैंकिंग में शामिल किया जावेगा । आने वाले दौर में जनता द्वारा दिया गया फीडबैक सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंचेगा जिससे कि कही न कही पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार अधिक विधिसंवत होगा । देवास पुलिस अधीक्षक द्वारा वैसे तो कहीं अनुकरिनी कार्य किए हैं लेकिन यह सिद्ध आम जनता से पुलिस से जुड़ा मामला है। आमजन की यही शिकायत रहती है कि पुलिस उनसे सीधे मुंह बात नहीं करती और आम जनता को पुलिस विभाग में थाने पर जाने में ही डर लगता है शिकायत के बाद कार्रवाई होना तो दूर अगर शिकायत करने वाले पीड़ित से सही ढंग से बात कर ले कोई आधी समस्या तो दूर हो जाती है अब अगर पुलिस अधीक्षक का यह प्रयोग सफल होता है तो मध्य प्रदेश में देवास जिला एक अलग पहचान बनाएगा पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कुछ नया करने का प्रयास और कुछ अच्छा करने का यह बहुत ही सराहनीय कदम है।