एक राष्ट्र एक चुनाव, देश की जरूरत

देवास, शासकीय विधि महाविद्यालय देवास एवं एलुमिनी समिति द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री डॉ अजय कुमार चौहान, मुख्य अतिथि श्री मनीष पारिक अध्यक्ष जनभागीदारी समिति प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के पी कॉलेज, श्री दीपेंद्र तोमर कोषाध्यक्ष अभिभाषक संघ देवास, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रजनीश द्विवेदी, श्री लोकेंद्र शुक्ला तथा श्री अजय सोनी सचिव एलुमिनी समिति थे। मुख्य वक्ता श्री मनीष पारिक ने एक राष्ट्र एक चुनाव विषय की महत्ता को लेकर वर्तमान परिस्थिति और भविष्य की आवश्यकता पर देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित समिति के प्रस्ताव पर विस्तार से बताया। प्राचार्य डॉ अजय कुमार चौहान ने बार बार चुनाव से देश की प्रशासनिक सेवा के लोगों की व्यहवारिक परेशानी और जनता पर होने वाले आर्थिक बोझ की वास्तविकता पर तुलनात्मक तथ्यों से सभी को अवगत कराया। महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक राष्ट्र एक चुनाव की प्रस्तावना का वाचन उमेश जोशी अधिवक्ता ने किया जिस पर सभी ने हस्ताक्षर कर सहमति दी। इस अवसर पर प्रो चांदमल भालोट, प्रो ज्योति जोशी, अधिवक्तागण सुश्री गीतांजलि व्यास, श्री रोहित सिंह गुर्जर, सुश्री प्रीति भारती सहित विधि महाविद्यालय के छात्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मृत निर्दोष नागरिकों के लिए मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित कर आक्रोश व्यक्त किया गया।

You may have missed