सीएम राइज स्कूल देवास में प्रवेश प्रक्रिया 12 अप्रैल से होगी शुरू

————- देवास प्राचार्य सीएम राइज स्कूल देवास ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेश अनुसार सीएम राइज स्कूल देवास में प्रवेश प्रक्रिया 12 अप्रैल से आरम्भ होगी। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली , कक्षा 6 टी, तथा कक्षा 9वी के लिए प्रवेश हेतु आवेदन फॉर्म विद्यालय समय में प्रातः 11 से 1 बजे के मध्य प्राप्त किये जा सकेंगे। निर्धारित सीट से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिक कक्षाओं में लॉटरी सिस्टम से प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होगी। कक्षा पहली के आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए जन्म प्रमाण-पत्र साथ में लेकर आना आवश्यक हैं। शासन के आदेश अनुसार सत्र 2025-26 में प्राथमिक कक्षा में प्रवेश हेतु बच्चे की आयु 30 सितंबर 2025 को 6 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है। अतः कक्षा पहली में 30 सितंबर 2019 के पूर्व जन्म दिनांक वाले बच्चों को ही प्रवेश दिया जा सकेगा। इसी अनुसार कक्षा 6 टी में भी 30 सितंबर 2014 से पूर्व जन्म दिनांक वाले बच्चों को ही प्रवेश दिया जा सकेगा। शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत अथवा 3 किलोमीटर की परिधि में निवासरत बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी । विद्यालय में रिक्त सीटों की संख्या इस प्रकार है – कक्षा 1 ली – (हिंदी माध्यम) – 25 कक्षा 6 टी – (हिंदी माध्यम) – 25 कक्षा 6 टी – (अंग्रेजी माध्यम) -40 कक्षा 9 वी – (हिंदी माध्यम) – 10 कक्षा 9 वी – (अंग्रेजी माध्यम) – 40 सभी आवेदन दिनांक 12 से 20 अप्रैल के मध्य प्राप्त किए जा सकेंगे ।

You may have missed