देवास के युवा अधिकारी को एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति होने पर आईजी ग्वालियर जोन श्री अरविंद सक्सेना ने पद चिन्ह अशोक लगाया*

ग्वालियर। देवास के कई युवाओं ने प्रशासनिक राजनीतिक और खेल के क्षेत्र में अपना नाम और कम से पूरे शहर में देवास शहर का नाम रोशन किया है तो अभी ऐसे ही युवा का प्रमोशन हुआ है। सिटी सेंटर ग्वालियर स्थित आईजी ग्वालियर कार्यालय में सीएसपी लश्कर श्री आयुष गुप्ता को अति. पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविंद कुमार सक्सेना,भापुसे, डीआईजी ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा श्री आयुष गुप्ता को अति. पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर उनके कंधों पर पद चिन्ह अशोक लगाकर बधाई दी गई और उनकी नवीन पदस्थापना के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे भी उपस्थित रहे और उनके द्वारा भी श्री आयुष गुप्ता को पदोन्नति की बधाई दी। मां चामुंडा की नगरी देवास के राजाराम नगर निवासी श्री आयुष गुप्ता वर्ष 2021 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, वह ग्वालियर में एएसपी अपराध तथा सीएसपी लश्कर के पद पर पदस्थ रहे हैं। दिनांक 5.3.2025 को मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में उन्हे पदोन्नत कर सीएसपी लश्कर से अति. पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के पद पर पदस्थ किया गया है। कलयुग टाइम्स और देवास की जनता की ओर से हार्दिक बधाई शुभकामनाएं आप अपना कार्यकाल कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा कर देवास का नाम रोशन करें जय हिंद।