कृषि उपज मंडी में प्रदेश संयोजक बने मुकेश चौधरी*

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने प्रदेश कृषि उपज मंडी देवास में कार्यरत श्री मुकेश चौधरी को *प्रदेश संयोजक* नियुक्त कर अधिसूचना जारी की। *प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनिल भार्गव (वायु)* ने बताया कि प्रदेश कार्यालय भोपाल में *अखिल भारतीय महामंत्री श्री विष्णु वर्मा जी , प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत श्रीवास्तव,प्रदेश महामंत्री जितेंद्र सिंह ठाकुर* की उपस्थिति में श्री चौधरी का नियुक्ति पत्र सोपा। उक्त समय प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री के बी मेवाड़ा, देवास जिला संयोजक श्री धर्मेंद्र जोशी, श्री राजेश वर्मा प्रदेश कार्यकारणीय सदस्य , भूसिंचन अधिकारी कर्मचारी संघ से श्री राजेश माथुर, मीडिया से श्री अनिल सिंह,श्री हरि मैथिल,आदि ने उपस्थित होकर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी ।