(युवाओं के लिए रोजगार के अवसर) प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक 12 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन , आईटीआई देवास में युवा संगम (रोजगार मेले) का आयोजन 06 मार्च को

Concept of Welcome to the new job. Young business woman holding a box with her things. Time for a new job. Flat design, vector illustration.

———– देवास, जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पोर्टल खोला गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए इच्छुक आवेदक 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक https://pminternship.mca.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारत शासन की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) अंतर्गत 5 साल में देश की शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को 12 महीने तक विभिन्न व्यवसायों और रोजगार के अवसर में वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल का अनुभव मिलेगा। इंटर्नशिप के लिए उम्मीदवारों के लिए पात्रता मापदंड 1. आयु 21 से 24 वर्ष (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक) 2. ऐसे युवा जो पूर्ण कालिक रोजगार में नहीं है और जो पूर्ण कालिक शिक्षा में नहीं लगे हुए हैं। 3. जिन अभ्यर्थियों ने दसवीं या बारहवीं या आईटीआई या पॉलीटेक्निक पास या बीए, बीएससी, बीकॉम, बीफार्मा आदि ग्रेजुएट की डिग्री पास की है वे इस योजना हेतु पात्र हैं। 4. वर्ष 2023-24 में परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होना चाहिए। 5. परिवार को भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न को मासिक सहायता के रूप में 12 महीने की अवधि के लिए 5000 रुपए की मासिक सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जावेगी एवं कार्यभार ग्रहण करने पर प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सरकार द्वारा प्रत्येक इंटर्न को आकस्मिक व्यय के लिए 6000 रुपए का एकमुश्त अनुदान वितरित किया जाएगा। आईटीआई देवास में युवा संगम (रोजगार मेले) का आयोजन 06 मार्च को ———- देवास जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि देवास जिले के युवाओं को नीजि संस्थाओ में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार कार्यालय एवं आईटीआई देवास के तत्वाधान में युवा संगम (रोजगार मेले) का आयोजन 06 मार्च को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक आईटीआई परिसर विकास नगर चौराहा देवास में आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक योग्यताधारी आवेदकों का साक्षात्कार लेकर चयन की कार्यवाही की जायेगी। युवा संगम आयोजन में शासकीय विभागो द्वारा रोजागार मेले में उपस्थित होने वाले आवेदकों को रोजगार स्वरोजगार कैरियर काउन्सिलिंग की जानकारी दी जायेगी। रोजगार मेले मे क्वीस कार्पो कान्ट्रेक्टर(क्रिलोस्कर) इन्दौर, व्ही.ई. कमर्शियल देवास, मॉ चामुण्डा कॉन्ट्रेक्टर देवास, भारतीय जीवन बीमा निगम देवास, आईपीएम कान्ट्रेक्टर देवास, कपारो इण्डस्ट्रीज देवास, काशिफ कान्ट्रेक्टर देवास सहित इन्दौर तथा देवास की नीजि संस्थाओ द्वारा भाग लिया जायेगा।

You may have missed