देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 16 और 17 नवम्‍बर को होगी आयोजित, विदेश से खिलाड़ियों ने भी कराए पंजीयन(शतरंज के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अवसर)

देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 16 और 17 नवम्‍बर को होगी आयोजित ————- कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने प्रेसवार्ता में इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता एवं मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी जानकारी ———– प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://circlechess.com/registration?id=18839 पर करें पंजीयन ———— शतरंज में रूची रखने वाले देवास जिले के युवा लें भाग, प्रतियोगिता की प्राईज मनी 02 लाख रूपये ———– देवास 07 नवम्बर 2024/ देवास में पहली बार आयोजित होने वाली इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता एवं मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम की जानकारी कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। इस दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, शतरंज के इंटरनेशन मास्‍टर श्री अक्षत खम्‍परिया उपस्थित थे। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि देवास में शतरंज को प्रमोट करने का प्रयास किया जा रहा है। देवास में पहली बार इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आयो‍जन 16 और 17 नवम्‍बर को किया जा रहा है। इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में देश/विदेश के 300 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए https://circlechess.com/registration?id=18839 पर पंजीयन कर सकते हैं। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि प्रतियोगिता की प्राईज मनी 02 लाख रूपये रखी गई है। देवास जिले के युवा जो शतरंज में थोड़ी भी रूची रखते हैं, वे अपना पंजीयन कराकर प्रतियोगिता का हिस्‍सा बनें। प्रतियोगिता में उन्‍हें देश/विदेश के खिलाडियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 01 हजार रूपये रखी गई है। लेकिन देवास जिले के खिलाडियों के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस सिर्फ 500 रूपये रखी गई है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि प्रतियोगिता में महिला आरबिटर रखी गई है। यह एक रैपिड टूर्नामेंट है, जो 09 राउण्‍ड का रहेगा। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि देवास में पहले भी तीन शतरंज प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक आयोजित की गई है। पहली प्रतियोगिता सेंट थॉमस एकेडमी, दूसरी सेन्‍ट्रल इण्डिया एकेडमी और तीसरी प्रतियोगिता सरदाना स्‍कूल में आयोजित की गई है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि शतरंज से हमारे दिमाग की कसरत भी होती है, जिन बच्‍चों का शतरंज खेल अच्‍छा है, वे एकेडमिक गतिविधियों में भी अच्‍छा प्रदर्शन करते है। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। जिले में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने और नाम हटवाने की प्रक्रिया की जा रही है। जिले के नागरिक अपना और अपने परिवार के सदस्‍यों का नाम मतदाता सूची में जरूर देखे। ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और https://voters.eci.gov.in/ के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क किया जा सकता है। प्रत्‍येक मतदान केन्‍द्रों पर कार्य दिवसों में बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम अनुसार दावे-आपत्तियों से संबंधित आवेदनों की प्राप्ति 28 नवम्बर तक जारी रहेगा। मतदाता सूची के विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम तहत चार विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। नवम्बर माह में विशेष शिविर जारी तिथि अनुसार क्रमशः 9, 10 और 16, 17 नवम्बर को आयोजित होंगे। नया मतदाता बनने के लिए फॉम-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, आधार की जानकारी प्रस्‍तुत करने के लिए फॉर्म-6बी और मतदाता सूची में संशोधन, वोटर कार्ड में बदलाव के लिए फॉर्म-8 का भरना होगा। जो युवा 1 जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। नये मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आसानी से उनके घर तक पहुंच जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। टोल फ्री मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से संबंधित सभी कार्यो की अधिक से अधिक जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सकें। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया गया है, जिस पर नागरिक मतदाता सूची से संबंधित कार्य हेतु सम्पर्क कर सकते है।

You may have missed