क्षत्रिय मराठा समाज भवन में नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का हुआ शुभारंभ

देवास। क्षत्रिय मराठा समाज पब्लिक ट्रस्ट लक्ष्मीपुरा देवास द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक दिवस पर समाज के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एक अनुकरणीय पहल की शुरूआत की गई थी। कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष शिंदे एवं सचिव किरण वर्पे ने बताया कि कार्यकारिणी में अपना कार्यकाल यादगार बनाने के लिए समाज के जरूरतमंद बच्चे जो कि पैसे देकर कोंचिग क्लासेस जाने में असमर्थ है। उनके उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा छठवीं से दसवीं तक नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस का गणेशोत्सव पर्व के दौरान शुभारंभ किया। समाज के लगभग 10 से 12 बच्चों ने कोचिंग में आना भी शुरू कर दिया है। समाज द्वारा की गई इस पहल में समाज की एक जरूरतमंद बच्ची ने कोचिंग क्लासेस में पहले नम्बर पर अपना नाम दर्ज कराया। समाज अध्यक्ष श्री शिंदे, सचिव श्रीमती वर्पे, समव्यक अध्यक्ष उमेश निम्बालकर, कोषाध्यक्ष विनोद वारे एवं उपाध्यक्ष श्याम राव बोराडे ने बच्ची की स्थिति देखते हुए बच्ची को शुरुआत से लेकर आखिरी तक की पढाई का पूरा खर्चा उठाने की जिम्मेदारी ली। लक्ष्मीपुरा स्थित समाज भवन में प्रतिदिन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस शाम 4 से 6 बजे तक लगेगी। जिसमें समाज के अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को अध्ययन कराया जाएगा। कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने समाज जनों से अपील की है कि अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में नि:शुल्क कोचिंग के लिए भेजे।