नन्हे बच्चों ने मिट्टी की बनाई सुंदर आकर्षक गणेश जी की प्रतिमा और इस तरह हुआ कार्यशाला का समापन।

देवास। जेम्स एकेडमी इटावा में चल रही मिट्टी की गणेश प्रतिमा निर्माण एवम प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। जिसमें छोटे बच्चों द्वारा मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त कर गणेश जी की सुंदर इकोफ्रेंडली प्रतिमा का निर्माण एवं पूर्व में बनाई प्रतिमाओं का रंग रोगन व श्रृंगार कर कार्यशाला का समापन किया। इस अवसर पर कार्यशाला के संयोजक आदित्य दुबे, ऋचा दुबे ने सभी बच्चों से इस वर्ष भी अपने घरों में मिट्टी के गणेश की स्थापना करने के साथ ही अपने दैनिक जीवन में जहां तक संभव हो इको फ्रेंडली जीवन पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने भी विश्वास दिलाया कि पर्यावरण की वे रक्षा करेंगे पॉलिथीन का प्रयोग बंद करेंगे व पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण एवं वातावरण को शुद्ध करने में प्रकृति की सहायता करेंगे। आदित्य दुबे ने बताया कि कार्यशाला में तैयार प्रतिमाओं को पूर्ण रूप से तैयार कर इन्हें बनाने वाले अतिथियों, नगर व प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, विशिष्ठ व आमजन को सशुल्क भेंट की जायेगी जिसका न्यूनतम शुल्क 1 रु निर्धारित किया गया है । इस अवसर पर इस अवसर पर रजनी शर्मा, आतिश शर्मा, नवी विजयवर्गीय, आराध्या मालू, अनन्या मालू, नितिन विजयवर्गीय, मानसी चौहान, हर्षिका सोलंकी, साक्षी शर्मा, श्वेता मालवीय, संजना चौहान, आद्या दुबे, नमामि शर्मा, आर्यमन दुबे निधेय शर्मा सहित कई बच्चे उपस्थित रहे।