देवी अहिल्याबाई होलकर,जिन्होंने बनाई महिलाओं की सेना

माता अहिल्याबाई होलकर किसी राजघराने से सम्बंध नही रखती था,किंतु एकदिन उनके हाथों में राज्य की सत्ता आ गई।एक साधारण से परिवार की लड़की असाधारण जिम्मेदारियों का निर्वहन करने लगी।यह बात मुख्यवक्ता के रुप में श्री अमित राव पवार ने कालानी बाग स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में माता अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही। मुख्यवक्ता के रूप में आगे उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर जी एक महान शिवभक्त थी,उनके शिवभक्त होने का सबसे बड़ा प्रमाण यह कि उनकी पुण्यतिथि भी भगवान शिव के माह सावन मास में ही है।उन्होंने देश मे अनेक जगहों पर मंदिर निर्माण एवं जीणोद्धार के साथ धर्मशाला, भवन,पानी की टँकी आदि बनाने का कार्य किया। महिलाओं को संस्कारवान और अपने भारतभूमि के प्रति जाग्रत करने के लिए एक सेना बनाई।समाज और देश के लिए उन्होंने अनेकों ऐसे कार्य किये जो जिसके कारण हम आज 300 वर्षो के बाद भी हम उनको याद कर रहे है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाये एवं अन्य लोग उपस्थित थे।अध्यक्षता समिति के श्री विजय गहलोत जी ने की एवं आभार श्री सुरेश चौधरी जी ने माना।