सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री लिमिटेड के सी.एस.आर. कार्यक्रम तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालय इटावा के बच्चों को दी यह सौगात
देवास। देवास जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा देवास के उद्योगपतियों से चर्चा कर उन्हें शैक्षणिक क्षेत्र में सेवा के लिए प्रेरित किया है और देवास के उद्योग जो की रोजगार के साथ अब सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है। जिसमें सनफार्मा द्वारा देवास में गांव-गांव में फर्नीचर के साथ कई सुविधाएं उपलब्ध कराई है। इसी कड़ी में मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान के तहत विश्व प्रसिद्ध सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज लिमिटेड देवास ने सी.एस.आर. कार्यक्रम के अंतर्गत 29 जून को शासकीय प्राथमिक विद्यालय इटावा जिला देवास को 80 फर्नीचर सेट निशुल्क प्रदान किए। इन फर्नीचर सेट पर प्राथमिक स्तर के कक्षा पहली से पांचवी तक में अध्ययनरत सभी 232 विद्यार्थी अब जमीन की जगह फर्नीचर पर बैठकर नवीन ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अध्धयन कर पाएंगे। विद्यार्थीगण फर्नीचर को देखकर अत्यंत खुश हुए एवं दिल से धन्यवाद देते नजर आए। इस अवसर पर देवास तहसीलदार सपना शर्मा ने सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज लिमिटेड देवास के सामाजिक जिम्मेदारी की ओर बढ़ते कदमों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र सक्सेना जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, अजय सोलंकी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सन फार्मास्यूटिकल इंडस्टरीज लिमिटेड के विवेक भार्गव एवं शेख निसार, अशोक साहू संकुल प्रचार, किशोर वर्मा बी.आर.सी. एवं विद्यालय के छात्र, शिक्षक व पालकगण उपस्थित रहे। शिवेशचंद्र शर्मा प्राचार्य प्राथमिक विद्यालय इटावा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। देवास में सीएसआर फंड का इतना सही उपयोग हो रहा है कि आज देवास में अधिकांश शासकीय स्कूल में स्मार्ट टीवी के साथ फर्नीचर भी भरपूर है। उद्योगों द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने से कई शासकीय शालाओं की स्थिति बदल गई है।
