रोटरी क्लब के चुनाव संपन्न चंदेल अध्यक्ष एवं नागर सचिव

रोटरी क्लब के चुनाव संपन्न चंदेल अध्यक्ष एवं नागर सचिव देवास। रोटरी क्लब का चुनाव सर्वसम्मति से संपन हुआ। जिसमें वर्ष 24-25 के लिए अध्यक्ष पद के लिए गोवर्धनसिंह एवं सचिव पद के लिए सचिव पद के लिए डॉ. सचिन नागर के नाम पर प्रस्तावित किया गया जिस पर सभी ने अपनी सहमती व्यक्त की । बैठक में रोटे अमरजीतसिंह खनूजा, रोटे आशीष गुप्ता, रोटे हेमंत वर्मा, रोटे सुधीर पंडित, रोटे, अजीज कुरेशी, रोटे भरत खरे, रोटे, हिमांशु दुबे, रोटे देवेन्द्र गिर, रोटे, पी.एन.तिवारी, रोटे जे.एस. कुरावर, रोटे नवीन नाहर, रोटे उस्मान शेख, रोटे स्वप्निल वर्मा, रोटे, सुरेश चौहान, रोटे जय नारायण केशवाल आदि उपस्थित रहेंगे।

You may have missed