ग्रीष्मकालीन शिविर में गाँव के बच्चो को खेल-खेल में दी एथलेटिक्स कि जानकारी
देवास। ग्रीष्म कालीन शिविर में गाँव के बच्चो को खेल-खेल में एथलेटिक्स की जानकारी दी। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि बिंजाना गाँव में सरस्वती स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन हिन्द फौज एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 30 दिन का कैम्प लगाया गया। जिसके माध्यम से बच्चो को गाँव से लाकर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्राउंड पर लाकर 100 मीटर रनिंग लोगं जम्प और गोला फैंक का आयोजन किया गया। बच्चो ने बहुत सुन्दर प्रयास किया ओर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए खेल में आगें बढने कि बात कही। उपस्थित रहे पदाधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग से पप्पी मर्सकोले मेंम, हिन्द फौज संचालक कुमेर सिंग वर्मा, हिन्द फौज सैनिक महेन्द्र सेंधव, संदिप बोरीवाल, नेमीचन्द प्रजापति, संतोष सवलेखिया, नेशनल खिलाड़ी विशाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती मन मन्दिर स्कूल के डारेक्टर विनीत सर ने किया।
