नया साल नई सरकार कमलनाथ सरकार के नारे के साथ कांग्रेस जनो ने निकाली संकल्प यात्रा।
देवास = प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर रविवार को शहर जिला कांग्रेस द्वारा जवाहर चौक से एक संकल्प यात्रा निकाली गई जिसका उद्देश्य था नए साल में नई सरकार कमलनाथ सरकार के संकल्प के साथ निकली यात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने भाग लेते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्टर कार्यालय के समीप यात्रा संपन्न हुई ।मार्ग में जगह-जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शौकत हुसैन प्रदीप चौधरी प्रवेश अग्रवाल भगवान सिंह चावड़ा मनीष चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने आपके द्वारा बनाई गई कमलनाथ जी की सरकार को धनबल के माध्यम से खरीद लिया था । आज नए वर्ष की शुरुआत में हम आपसे फिर अपील कर रहे हैं कि प्रदेश में किसानों की मजदूरों की व्यापारियों की गरीबों की हितेषी सरकार के रूप में आप एक बार फिर कमलनाथ जी की सरकार बनाएं एवं प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त चहुमुखी विकास की सरकार दे । ऐसी सरकार जो आप की हितेषी सरकार हो झूठे वादों और प्रलोभनो की सरकार नहीं हो । जो आप के विश्वास पर खरी उतरे उस सरकार को कमलनाथ जी के रूप में मुख्यमंत्री बना कर इस प्रदेश को एक बार फिर दे हम आप से यही अनुरोध करते है । संचालन चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया एवं आभार कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने माना । यात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपने हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए हुए थे वही नारे लगाते हुए चल रहे थे कि अबकी बार कमलनाथ जी की सरकार इसी के साथ सभी कांग्रेस जनो ने संकल्प लिया कि 2023 में हमें मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनाना है । यात्रा में प्रमुख रूप से पंडित जयप्रकाश शास्त्री जिला पंचायत उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बघेल महापौर पद की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती विनोदनी रमेश व्यास कांग्रेस नेता नजर शेख संतोष मोदी राधा किशन सोलंकी जाकिर ऊल्ला शेख विश्वजीत सिंह चौहान विक्रम पटेल एजाज शेख जितेंद्र सिंह मोंटू जितेंद्र सिंह गौड़ ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू अनिल गोस्वामी रोहित शर्मा दीपेश कानूनगो नरेंद्र यादव राधा किशन सोलंकी विक्रम मुकाती मुकेश पटेल जितेंद्र डांगी कैलाश पटेल कन्हैया पटेल गुलाब सिंह निलेश वर्मा नौशाद पठान राजेश गुप्ता राजा शुक्ला अमितेश पांडे मयंक जैन इरफान कुरैशी जाहिद पठान शकील शेख डॉ मुन्ना सरकार गजेंद्र तोमर प्रमोद सुमन जहीर शेख भूपेंद्र बेस प्रहलाद गुरुजी राहुल पवार अनुपम टोप्पो प्यारे मियां पठान वसीम हुसेन संतोष बेस राजेश जयसवाल रविंद्र सोनी चिंटू धारू नंदकिशोर पोरवाल रितेश शर्मा उमेश गवली रवि राठौर रितेश सीहोते शाहजी हाशमी गजेंद्र तोमर दीप सिंह पवार कमल रामेश्वर मुकाती संतोष बेस छोटू सिंह गुर्जर सदाकत अली गुल्लू मंगानी सुनील शुक्ला दीपेश हारोड़े सुनील सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस —
