31 दिसंबर को शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस चप्पे-चप्पे पर रहेगी तैनात, वाहन हो जाएंगे जप्त तो और …….

अंग्रेजी कैलेंडर 2022 की विदाई पर पुलिस भी शराबियों का अच्छा सत्कार करने की तैयारी पर है। अंग्रेजी संस्कृति का यह थोपा हुआ शहरी पाश्चात्य संस्कृति की नकल करते नकलची इस दिन शराब कबाब मैं डूब कर अंग्रेजी वर्ष के विदाई करते हैं और उनका अनुसरण नई पीढ़ी भी कर रही है परंतु अब पुलिस प्रशासन ने अपना रुख भी बदल दिया है। शराब पीकर नहीं चला पाएंगे वाहन, शहर में 27 स्थानों पर होगी चेकिंग, नए वर्ष की रात्रि ऐसे सभी लोग जो शराब पीकर वाहन चालन करेंगे , उनके विरुद्ध पुलिस का सख्त एक्शन, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में शहर में 27 स्थानों पर और संपूर्ण जिले में लगभग 56 स्थानों पर वाहन चेकिंग की जाएगी, सभी स्थानों पर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब की चेकिंग की जाएगी , यदि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाता है ,तो उसके के विरुद्ध वाहन जब्ती के साथ-साथ न्यायालय की कार्यवाही भी की जाएगी ,देवास पुलिस नववर्ष की शुभकामनाएं देती है ,साथ ही यह भी चाहती है, कि आने वाला वर्ष आपके लिए खुशियों से भरा और मंगलमय हो ,अतः अपने और अपने परिवार की चिंता करते हुए कृपया शराब पीकर वाहन न चलाएं। आमजन से यही निवेदन है कि वह इस अंग्रेजी कैलेंडर के बदलते वर्ष पर कुछ ऐसा ना करें की अंग्रेजी नववर्ष मैं हवालात की हवा खाना पड़े या कानूनी दंड का उपहार मिले।

You may have missed