*लोहारदा की नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्घटना में घायल

लोहारदा नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या पति सुनील मालू की कार बधावा हीरापुर के बीच में खाई में उतर गई जिससे लोहारदा नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या मालू को सिर में चोट आई है । कार को उनके पति सुनील मालू चला रहे थे,घटना गुरुवार दोपहर 3:00 बजे के लगभग इंदौर से आते वक्त बधावा हीरापुर के बीच की बताई जा रही है, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। अध्यक्ष श्रीमती मालू को उपचार हेतु इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार का नंबर एमपी 09 सीक्यू 3410 है

You may have missed