कलेक्टर ने किया प्रशासनिक फेरबदल प्रिया वर्मा सोनकच्छ और अभिषेक सिंह कन्नौद एसडीएम
लंबे समय बाद जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने प्रशासनिक फेरबदल किया है जिसमें देवास के दो प्रमुख एसडीएम को इधर से उधर किया है यह तालमेल है यह राजनीति समीकरण अंदर की बात है फिलहाल तो कन्नौद एसडीएम प्रिया वर्मा को सोनकच्छ एसडीएम और सोनकच्छ के वर्तमान एसडीएम अभिषेक सिंह को सोनकच्छ से कन्नौद एसडीएम का प्रभार दिया है इस तरह दोनों एसडीएम को आपस में अदला बदली की है। वैसे एसडीएम जिला कलेक्टर की पसंद से ज्यादा रहते हैं परंतु इससे ज्यादा भी क्षेत्र के विधायक और मंत्री की पसंद को भी ध्यान रखा जाता है और सामने मिशन 2023 स्पष्ट दिख रहा है वर्तमान में कन्नौद मैं भारतीय जनता पार्टी विधायक आशीष शर्मा है तो सोनकच्छ में कांग्रेसी विधायक सज्जन वर्मा के जो पूर्व में मंत्री रहने के साथ विपक्ष में दमदार है । कहने को लिखने का बहुत कुछ है बहरहाल अभी तो इतना ही बहुत है लंबे समय बाद जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला अदला-बदली के बहाने ही सही देवास के दो प्रमुख एसडीएम को बदल दिया है।
