(उड़ता देवास ) बड़ रहा देवास में नशे का कारोबार जिला प्रशासन देश की युवा पीढ़ी को खोखला करने वाले देशद्रोही पर करें डायनामाइट कार्रवाई

हां हमारा देवास उड़ता देवास बनने जा रहा है यह सच है की देवास में नशे का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है ।सबसे बड़ी बात की नशे के कारोबार करने वालो का नशेड़ीओ को पता है जनता को पता है परंतु पुलिस और संबंधित नारकोटिक्स विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।

या ध्यान देना नहीं चाहता है अब मीडिया द्वारा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक से जरूर उम्मीद है कि इस बार जरूर ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई होगी। देवास शहर यहां पर मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण बाहर प्रदेश से और शहरों से आने वालों की संख्या ज्यादा है इंदौर महानगर पास में होने के कारण नशे के सौदागरो ने धीरे-धीरे देवास में अपना जाल बिछा लिया है। खासकर देवास में गांजा ब्राउन शुगर और एमडी का नशा अभी ज्यादा चल रहा है गरीब बस्ती से लेकर रईसजादा तक इसका सेवन कर नई सपनों की दुनिया में खोए रहते हैं। देश की युवा पीढ़ी को यह नशा पूरी तरह खोखला कर रहा है। गरीब नशे का आदी हो कर चोरी और भीख मांगने को मजबूर है तो पैसे वाले आर्थिक के साथ शारीरिक रूप से ही कमजोर हो रहे हैं। नशे के सौदागर सफेदपोश होकर शहर में प्रॉपर्टी खरीदने में भी नंबर वन पायदान पर रहे हैं ।गरीब बस्ती से धीरे-धीरे यह कारोबार स्कूल कॉलेज और शहर के मुख्य लोगों में अपनी पेड़ जमा चुका है गांजा ग्रामीण क्षेत्र में तो शहरी क्षेत्र में ब्राउन शुगर व एमडी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है ।अब जब पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नशा विरोधी अभियान चला रहे हैं तब देवास में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक को एक संयुक्त अभियान चलाकर इन अवैध कारोबारियों की सूची बनाकर इनको जड़ से खत्म करना चाहिए क्योंकि यह हमारे देश की युवा पीढ़ी को खोखला कर रहे हैं सो यह देशद्रोही है। लगातार देवास में अब मीडिया के साथ जनप्रतिनिधि की आवाज उठाने लगे हैं क्योंकि लगने लगा है कि अब हमारा देवास उड़ता देवास ना बन जाए ।

नशे का कारोबार करने वाले के साथ भी यही होता है कि उनके स्वयं के पुत्र और परिजन भी आखिर में नशे के आदी हो जाते हैं और वह भी तिल तिल कर मरते हैं। उसके बावजूद भी पैसे की चकाचौंध में नशे का कारोबार करने वाले सब भूल जाते हैं झूठा दिखावा झूठी पैसे वाला बनने की शान अंत में पछतावे के सिवा कुछ नहीं होता ।जिला प्रशासन के साथ सभी युवा और सभी वर्ग से कलयुग टाइम्स इस अंधेरी दुनिया में ले जाने वाले ड्रग्स से दूर रहने की और इनका कारोबार करने वाले से भी दूर रहने की अपील करता है कभी भी किसी भी मानसिक टेंशन या खुशी के अवसर पर जल्दबाजी में एक बार भी इसका उपयोग कर लिया तो वह गए काम से जिंदगी बहुत बड़ी है। बहुत कुछ है जीवन में कुछ कर कर नया इतिहास बनाएं इस नशे से दूर हो ।और अपने साथी अगर इसकी दलदल में फंस गए हैं तो धीरे-धीरे उनको भी वापस लाएं हकीकत और सच की स्वर्ग सी दुनिया में।

You may have missed