( हाटपिपलिया विधानसभा )देवास से देवर 19 किमी मार्ग जर्जर वर्षों से पूर्ण रूप से नहीं हुआ डामरीकरण- श्रीचंदाना – डामरीकरण को लेकर कलेक्टर को दिया आवेदन मेंढकी और चंदाना के बीच दो पुलिया नीची होने के कारण बह जाने से मौत 2 लोगो की हो चुकी के मौत पुलियाओं को 10  फीट ऊंचा उठाया जाए

देवास से देवर 19 किमी मार्ग जर्जर वर्षों से पूर्ण रूप से नहीं हुआ डामरीकरण- श्रीचंदाना – डामरीकरण को लेकर कलेक्टर को दिया आवेदन मेंढकी और चंदाना के बीच दो पुलिया नीची होने के कारण बह जाने से मौत 2 लोगो की हो चुकी के मौत पुलियाओं को 10  फीट ऊंचा उठाया जाए देवास। शहर से देवर 19 किमी रोड की हालत लगभग 20 वर्षों से खराब है आज तक पूर्ण रूप से इस रोड पर डामरीकरण नहीं हुआ है। इस रोड से 30 से 40 लोग गांवों के लोग दूध का व्यवसाय, खेती किसानी, नौकरी पेशी करने वाले सहित हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। उक्त रोड के डामरीकरण की मांग कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं ली। रोड की खस्ता हालत को ठीक कर देवास से देवर तक 19 किलोमीटर मार्ग पर पूर्ण रूप से डामरीकरण करने की मांग को लेकर सरपंच यूनियन संघ के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर मोहन सिंह चंदाना ने कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को आवेदन दिया। श्री चंदाना ने कलेक्टर शुक्ला को आवेदन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि आप चाहे तो रोड का मुआयना करवा लेवें। 6 माह पूर्व मेंढकी रोड से चंदाना तक 3 किलोमीटर रोड़ का डामरीकरण किया गया था। जो कि 6 माह में ही रोड खस्ताहाल हो गया है। मेंढकी और चंदना के रास्ते पर दो पुलिया पड़ती है दोनों पुलिया अत्यधिक नीची होने के कारण पिछले वर्ष बारिश के समय दो व्यक्ति की पुलिया से बह जाने के कारण मृत्यु हो चुकी है। अब ओर कोई जनहानि ना हो इसके लिए पुलियाओं को 10 फिट ऊंचा उठाया जाए जिससे कि बारिश के समय निकलने में सुविधा होगी और जनहानि भी नहीं होगी। पुलियाओं पर कई बार मोटरसाइकिल सवार सहित अन्य राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ाई के लिए आने वाले सैकड़ों बच्चे पुलिया पर पानी होने के कारण स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। कलेक्टर श्री शुक्ला ने उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण कर देवास से देवर 19 किलोमीटर मार्ग का पूर्ण रूप से डामरीकरण एवं पुलिया को 10 फीट ऊंचा उठाए जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, रघुवीर सिंह बघेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल, जनपद उपाध्यक्ष कलाबाई  परमार दिलीप सिंह तंवर, भादर सिंह पवार आदि उपस्थित थे यह जानकारी मोहन सिंह चंदाना ने दी।

You may have missed