(भूमि पुत्रों के लिए अच्छी खबर) देवास जिले के किसान भाई अब फार्मगेट एप से सीधे अपनी उपज खेत/खलिहान से कर सकेंगे विक्रय ————– एपीफार्मगेट एप के संबंध में किसान भाईयों को अधिक जानकारी देने के लिए मंडी में कार्यशाला 18 अक्‍टूबर को दोपहर 12 बजे

————— देवास 17 / उपसंचालक/प्रवर सचिव कृषि उपज मण्डी समिति देवास ने बताया कि किसान भाई अपनी कृषि उपज का विक्रय अपने घर/खलिहान/गोदाम से सीधे मोबाईल एप फार्मगेट एप के माध्यम से कर सकेंगे। जिले किसान भाई सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लें। एपीफार्मगेट एप के संबंध में किसान भाईयों को अधिक जानकारी देने के लिए मंडी में 18 अक्‍टूबर को दोपहर 12 बजे एक कार्यशाला भी रखी गयी है। जिसमें समस्त किसान बन्धु सादर आमंत्रित है। किसान भाई मोबाईल में प्ले स्टोर से एपीफार्मगेट इंस्टाल कर पंजीयन करें। अपनी फसल की जानकारी दर्ज करें। आपकी जानकारी पंजीकृत व्यापारी द्वारा प्राप्त की जायेगी। व्यापारी बन्धु आपकी आनलाइन दरें दर्ज करेगा। उच्चतम दर पर किसान बन्धु अपनी सहमति दे सकते है। तौल उपरांत आनलाइन सौदा पत्रक एवं भुगतान पत्रक जारी कर नियमानुसार आनलाइन आपके खाते में भुगतान किया जायेगा।

You may have missed