जिले में देवास और सोनकच्‍छ अनुभाग क्षेत्र में दशहरे का दूसरा दिन 06 अक्‍टूबर को रहेगा स्‍थानीय अवकाश

———- देवास, 04 अक्‍टूबर 2022/ जिले में दशहरे का दूसरा दिन 06 अक्‍टूबर गुरूवार को अनुभाग क्षेत्र देवास और सोनकच्‍छ में स्‍थानीय अवकाश रहेगा। उल्‍लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला द्वारा वर्ष-2022 के लिए देवास जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए गए है। दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 25 अक्‍टूबर मंगलवार को संपूर्ण जिले में अवकाश रहेगा। यह घोषित स्‍थानीय अवकाश कोषागारों/उप कोषागारों एवं बैंकों पर लागू नहीं होंगे।

You may have missed