स्कूल संचालक की पत्नी ने लगाई फांसी
– तुलजा विहार कालोनी में स्थित ग्रेट एंजल स्कूल में महिला ने लगाई फाँसी,मृतिका का नाम निशा रघुवंशी…. मृतिका स्कूल के संचालक आशीष रघुवंशी की की पत्नी है। मौके पर पहुँची BNP थाना पुलिस ने शव को निचे उतारा,शव को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है।
