गणेश चतुर्थी पर हाथों से बनाई गणेश प्रतिमाएं*

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा) गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय मसनपुरा में बच्चों द्वारा सुंदर कलाकृतियों से गणेश जी की मूर्तियां बनाई गई जिसमें उपस्थित सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साहित होकर बढ़चढ़कर भाग लिया साथी शिक्षक कमलसिंह बारेला दीपक वर्मा अजय जाट दिनेशसिंह पंवार व हिमांशु परमार द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया

You may have missed