हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी के घरेलू ग्राम केलोद सिरोलिया मार्ग में हुए भ्रष्टाचार का मामला
कांग्रेस नेता हंसराज मंडलोई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राज में भ्रष्टाचार अपनी सारी सीमाएं लांग गया है ।इसका ताजा उदाहरण है हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी के घरेलू ग्राम केलोद नवनिर्मित सड़क जोकि बनने के पहले ही उखड़ने लग गई है हंसराज मंडलोई ने आगे बताया कि वर्षों के आंदोलन के बाद इस मार्ग के बनने की स्वीकृति प्राप्त हुई थी ।इसका काम जैसे तैसे प्रारंभ हुआ इसके बाद में ठेकेदार ने राजनीतिक संरक्षण के चलते एवं इंजीनियर की मिलीभगत के कारण इस सड़क में इतना भ्रष्टाचार किया की इसके सामने भ्रष्टाचार के अन्य उदाहरण फीके पड़ते हैं। कांग्रेस ने कहा कि जो मार्ग टिगरिया गोगा केलोद सिरोलिया हाटपिपलिया विधानसभा जीवन रेखा के रूप में काम करता है एवं जिसके लिए मनोज चौधरी ने कांग्रेसमें रहते हुए बेशर्म आंदोलन तक किए एवं तत्कालीन विधायक दीपक जोशी के ऊपर तमाम आरोप लगाए हैं समझ में नहीं आता की जिस सड़क के ऊपर विधायक का ग्रह ग्राम आता एवं जहां पर विधायक रोज निकलते हैं। अगर अपने गांव की सड़क में हुए भ्रष्टाचार को नहीं रोक सके तो पूरे देवास जिले एवं हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र की लड़कों की क्या स्थिति होगी समझ से परे हैं । कांग्रेस ने मांग की है जल्द से जल्द टिगरिया गोगा केलोद सिरोलिया मार्ग में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय मांग की जाए एवं पूरे जिले में जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाए जोकि भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करेगी अगर इस सड़क में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच में सरकार ने कोई कोताही बरती तो पूरे जिले में धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किए जाएंगे जिसकी जवाबदेही सरकारें प्रशासन के रहेगी।
