विद्युत के कारण किसानों को खेती में आ रही समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन
देवास। भारतीय किसान संघ, मालवा प्रांत ने किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम मप्र पश्चिम क्षेत्र वितरण केन्द्र विजयागंज मण्डी के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए मंत्री राजेन्द्र जोशी ने बताया कि बताया कि खेतों में लाइन के वायर टूटे पड़े है, जिससे अनहोनी हो सकती है। बड़ी लाईन के तार खेत में हर कई टूटकर गिर जाते है, जिसे शीघ्र ठीक किया जाए। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर जले हुए है, जिससे किसानों को खेती करने में समस्या होती है। विद्युत के वायरों को ऊपर किया जाकर नए पोल लगाए जाए। गांवों की विद्युत केबल बदली जाए। गांवो में लाइट की समस्या होने पर लाईनमेन मौजूद नही रहते है। सूचना के दो से तीन दिनों बाद आते है। किसानों को प्याज व लहसुन के लागत मूल्य नही मिल पा रहे है। इसलिए किसानों के विद्युत बिलों को रोका जाए, अन्यथा इसमें सुधार किया जाए। दत्तोतर घरेलू फीडर को पुन मंडी ग्रीड से जोड़ जाए आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और मांग की गई कि समय रहते मांगों को पूरा नही किया गया तो भारतीय किसान संघ आंदोलन की राह अपनाएगा। ज्ञापन के दौरान कैलाश पटेल, सुभाष पटेल, विरेन्द्र पटेल, सूर्य प्रकाश काका, सुनील शर्मा, रमेश चंद्र कुमावत, कैलाश पाटीदार सहित किसान, संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
