राज्यस्तरीय बैडमिंटन में देवास की इशिता बांठिया मेन ड्रा में शामिल
देवास। मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में मंदसौर में राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से 2 सितम्बर तक किया जा रहा है। जिसमें पूरे मप्र के खिलाड़ी शामिल हुए। उसने देवास की इशिता अंकुर बांठिया की बेटी ने बालिका वर्ग में अपना पांचवा राउंड जीत कर प्रतियोगिता के मेन ड्रा में प्रवेश प्राप्त किया। जिसका फाइनल 2 सितंबर को होगा। बैडमिंटन कोच दिलीप महाजन ने बताया की राज्य स्तरीय बैडमिंटन में देवास की बेटी का मेन ड्रॉ में शामिल होना। बैडमिंटन जगत में हर्ष का विषय है जिसने बालक वर्ग में देवास के तेजस बारोड भी प्रतियोगिता के मेन ड्रा में खेल रहे है। इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
