चंद्र केसर बांध के पास एक व्यक्ति को रौंदा, डंपर से हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

सुन्द्रेल बिजवाड (दीपक शर्मा)इस समय चंद्रकेश्वर बांध के समीप राजस्व भूमि से मोरम लेकर सैकड़ों डंपर अंधगति से गुजर रहे हैं यह मोरम डोंगला पानी से कांटाफोड़ बन रहे हैं मार्ग पर डाली जा रही है इस निर्माण कंपनी के एक डंपर ने आज एक व्यक्ति की आरटीआई कॉलेज के समीप रौंद दिया जिस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई डंपर मृत के ऊपर चढ़ने से शव भी छत विच्छित स्थिति में हो गया नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए निर्माण एजेंसी ने खुदाई का काम भी बंद कर दिया खुदाई को लेकर पहले ही मीडिया कर्मियों ने अधिकारियों को अवगत करवा दिया था अगर उस समय प्रशासन जाग जाता तो आज एक बच्चे की जान बच जाती

You may have missed