शिक्षक के तबादले से नाराज छात्रों ने सौंपा ज्ञापन छात्र संगठन आया आगे

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया गया ज्ञापन मैं मनीष प्रजापति ने बताया गया कि राहुल यादव शिक्षक को दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया है श्रीमान जी से निवेदन है की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलतास के समस्त छात्र-छात्राएं आपसे निवेदन करते हैं हमारे महाविद्यालय के शिक्षक राहुल यादव सर स्थानांरण C. M. Rise स्कूल गांव सन्नोड से देवास हो गया है शिक्षक राहुल यादव द्वारा इतिहास की कक्षाएं नियमित ली जाती थी एवं उनके पढ़ाने का तरीका से हम सहमत छात्र-छात्राओं की अच्छी शिक्षा मिली एवं उनके जाने के बाद हमारी इतिहास की कक्षाएं नहीं लग पा रही है और ना ही नए शिक्षक उनके स्थान पर आए हैं अतः महोदय से निवेदन है कि हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुनः राहुल सर यादव शिक्षक को हमारे विद्यालय में स्थानांतरण करने का प्रयास करें अन्यथा हम छात्रों छात्राएं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इसकी समस्त जवाबदारी शिक्षा विभाग की रहेगीज्ञापन देते समय युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष यशवंत कुशवाह योगेश बैरागी अर्पित पाटीदार जयदीप मनीष अजय रितेश देवेंद्र नितिन अभिषेक समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

You may have missed