इंदौर में खुला देश का पहला ब्लड कॉल सेंटर, एक कॉल पर आसानी से उपलब्ध होगा ब्लड और ब्लड डोनेट करने वालों को भी एक कॉल पर उपलब्ध होगी सुविधा ,आमजन के लिए चिकित्सा क्षेत्र में राहत भरी खबर

इन्दौर मे खोला गया है देश का पहला ब्लड काल सेंटर अगर किसी को ब्लड की अवश्यक्ता है या ब्लड डोनेट करना है तो हेल्प लाईन नं पर सम्पर्क कर सकते है 09200250000 09827666866 07316008090 इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाये.। अब रक्त उपलब्ध है सरलता से। सिर्फ लिखें BLOOD खाली स्थान पर ब्लड ग्रुप और शहर का नाम और भेज दें 8818889926 या 9589111299 पर (उदाहरण : BLOOD B+indore) और रक्तदाता खुद आपको फोन करेगा, मेहरबानी करके इस सन्देश को सौ लोगों तक पहुंचावें। किसी का जीवन बच सकता है। ब्लड डोनर क्लब 8818889926।

संस्था के प्रेसिडेंट श्री अशोक नायक ने बताया कि इस संस्था में चार लाख रक्तदान करने वाले दानदाता जुड़े हैं पूरे भारत में कहीं पर भी रक्तदान करने के साथ आमजन को रक्त उपलब्ध है। रोगी को इसकी आवश्यकता पड़ने पर उसकी पूरी डिटेल इन नंबरों पर चर्चा कर भेज दे उसके बाद आपको ब्लड उपलब्ध होने में आसानी रहेगी अगर किसी को रक्तदान भी करना है तो वह इसी नंबर पर सूचना कर दे उसके शहर में ही चिकित्सक रक्तदान की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे आमजन के यह सुविधा रक्तदान को और बनाएगी तो साथ ही रक्तदान के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा। अशोक नायक द्वारा यह अनूठी पहल की गई है इनकी संस्था 11 वर्ष से तुरंत रक्तदान की सुविधा उपलब्ध करा रही है अशोक नायक मध्यम वर्गीय परिवार के सिलाई कर अपनी आजीविका चलाने के साथ सेवा भी करते करते इंदौर मैं समाज सेवा में एक मिसाल बन गए आज पूरे देश में पहला रक्तदान कॉल सेंटर मालवा के लिए उपलब्धि है । इनके द्वारा चलित रक्तदान वाहन भी चलाया जाता है। यदि किसी रोगी को तत्काल आवश्यकता हो और एक नंबर नहीं लगे तो दोनों तीनों नंबर पर ट्राई करें या मैसेज कर दे पूरी डिटेल के साथ । आमजन जो भी यह आवश्यक खबर देखे तो अपने अन्य ग्रुप में जरूर फॉरवर्ड करें कहीं ना कहीं किसी को लाभ होगा और पूरी डिटेल के लिए यूट्यूब पर ब्लड कॉल सेंटर इंदौर देख सकते हैं।

You may have missed