विश्वहिंदू परिषद की दुर्गावाहिनी बहनों ने पुलिस अधिकारीयों को बांधे रक्षासूत्र
रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद की दुर्गावाहिनी बहनों द्वारा गुरुवार को कोतवाली थाना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारीयों को रक्षासूत्र बाँधे गए । दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका संजना सिंह राजपूत ने बताया कि जो पुलिस अधिकारी हमारी सुरक्षा में मुस्तेद रहकर हमारी सुरक्षा करते है उनको राखी बांधकर हमें गर्व महसूस होता है। इस अवसर पर संजनासिंह राजपूत, निवेदीसिंह राजपूत, नैना सांगते, कोमल सोनी, निकिता, महक पवार आदि बहनें उपस्थित थी ।
