विजयनगर के जघन्य हत्याकांड का खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर की हत्या क्षेत्र मे था दहशत का माहौल, हत्या के मुख्य आरोपी पर है कई प्रकरण दर्ज
पुरानी रंजिश पहले दोस्ती में बदल ली और फिर दुश्मनी में बदल गई। सिविल लाइन थाना अंतर्गत विजयनगर में 18 अगस्त को कुछ लोग एक घर में जब चंदा मांगने गए थे। तब वहां पर अंकित बेस की खून से सनी लाश मिली थी जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल था। अंकित बेस तारा सोनी के घर में अपने चाचा के साथ किराए से रहता था ।जिसकी पूर्व में इन युवकों से दुश्मनी थी जिसका बदला खून के रूप में उन्होंने लिया और हत्यारे भी अज्ञात थे। अंकित की हत्या बेरहमी से की थी। पुलिस सिविल लाइन द्वारा सीसीटीवी फुटेज मोबाइल लोकेशन और सब और अपनी टीम फैलाकर आखिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीन युवकों ने मिलकर अंकित की हत्या की थी जिसमें दो बालिग और एक नाबालिग है। आरोपी मनीष पिता शैलेंद्र कारपेंटर उम्र 25 वर्ष निवासी गौरव नगर विजयनगर दूसरा आरोपी मुकुल पिता प्रकाश भाटी उम्र 24 वर्ष बीमा अस्पताल परिसर का रहने वाला है तीसरा आरोपी नाबालिग है। तीनों आरोपी के पास से पुलिस ने तीन धार धार चाकू एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मनीष कारपेंटर अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसके खिलाफ सिविल लाइन में पहले से ही पांच प्रकरण दर्ज है इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका टीआई संजय सिंह, उप निरीक्षक कपिल नरवरे, यश नाईक ,सरदार मंडलोई ,गणेश लाल जटिया दीपेंद्र सिंह, प्रकाश राजोरिया ,प्रधान आरक्षक लेखराज ,रवि पटेल साइबर सेल शिव प्रताप सिंह सचिन चौहान ,अरुण चावड़ा, पंकज अजनोदीया ,शुभम कश्यप, विनय की प्रमुख भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने 1 घंटों में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने पर पूरी टीम को नगद इनाम की घोषणा की है।
