देवास में एक चिकित्सक को हनी ट्रैप ब्लैक मेलिंग करने के आरोप में एक महिला और दो चिकित्सक के खिलाफ कोतवाली में प्रकरण दर्ज
देवास में शहर कोतवाली थाने में एक चिकित्सक की रिपोर्ट पर 2 डॉक्टर और एक राजस्थान भीलवाड़ा की महिला के खिलाफ ब्लैक मेलिंग हनी ट्रैप का मामला दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर पवन चिलोरिया जिनका सिविल लाइन में नर्सिंग होम है। उनकी रिपोर्ट पर राजस्थान में रहने वाली महिला जोया मोनिका डेबिट और देवास के चिकित्सक डॉक्टर संतोष दाभाड़े और ठाकुर के चिकित्सक महेंद्र गालों दिया पर धारा 384 120 बी में प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया है इस प्रकरण में वकील और चिकित्सक भी सामने आ रहे हैं जिसकी जांच हो रही है जांच के बाद कि पूरा मामला सामने आएगा अभी तो लाखों की ब्लैकमेलिंग कर वसूली करने में दो चिकित्सक और एक महिला के खिलाफ कोतवाली में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है अभी मामला और बाकी है देखते रहिए कलयुग टाइम्स।
