देवास जिले कि एथलेटिक्स कि टीम भोपाल के लिये रवाना हुई
देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री अनिल श्री वास्तव जी ने जानकारी देते हुये बताया कि 58वी राज्य स्तरीय अंतर जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 14वर्ष /16वर्ष/ 18वर्ष/20वर्ष /से कम बालक/ बालिकाओं वर्ग का आयोजन भोपाल मै 20 और21अगस्त तात्या टोपे स्टेडियम में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कि टीम भोपाल के लिये रवाना हुई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडी मयंक तामोड 100मी 300मी तनु गवाटिया 5000मी 1500मी पूनम सविता 400मी 400मी हेडल्स लक्ष्मी पर्वत 300मी 800मी इकरा अनशारी 1500मी अरविंद गोयल 5000मी दिपाली मालविया 400मी हेडल्स रिया गुप्ता लोगं जम्प 600मी अननिया गिरडे 60मी 600मी खुशबू प्रजापति 60मी 600मी हिमांशु 60मी 600मी कुलदिप गोस्वामी 800मी विश्वास गोला फेंक 600मी राजू यादव 5000मी 3000मी स्टेपलचेस जिज्ञासा सोनी 800 चेतन चौहान 60मि 600 मि रेगन निमामा 2000मीटर राजकुमार बागड़िया 3000 मीटर कोच CSM जितेन्द्र गोस्वामी के नेतृत्व में। सभी खिलाड़ियों को राजीव श्री वास्तव जी एवं रागिनी चौहान अरुण कुशह वंशी जी ने शुभकामनायें और आशीर्वाद दिया। कि देवास को ज्यादा से ज्यादा मेडल प्राप्त हो।
